बिहार दारोगा भर्ती रिजल्ट: हज भवन में कोचिंग लेने वाले 93 अभ्यर्थी पास
अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के तत्वावधान में हज भवन कोचिंग एवं मार्गदर्शन कोषांग के माध्यम से कोचिंग प्राप्त करने वाले 150 अभ्यर्थियों में 93 का चयन दारोगा पद के लिए आयोजित संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा में सफल हुए है। बुधवार को जारी विज्ञप्ति में बिहार राज्य हज समिति के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी एवं हज भवन कोचिंग एवं मार्गदर्शन कोषांग के समन्वयक राशिद हुसैन ने दी।
उन्होंने बताया कि सफल अभ्यर्थियों में आठ छात्राएं भी शामिल हैं। कोषांग द्वारा बिहार पुलिस सब इंस्पेक्टर के लिए नि:शुल्क आवासीय कोचिंग की व्यवस्था की गयी थी। जल्द ही मुख्य परीक्षा की आवासीय कोचिंग की व्यवस्था की जाएगी। अल्पसंख्यक समुदाय के वैसे सफल छात्र जो प्रारंभिक परीक्षा की कोचिंग में शामिल नहीं हुए थे वे भी मुख्य परीक्षा के लिए आवासीय कोचिंग में शामिल हो सकते हैं।
बिहार राज्य हज कमेटी के अध्यक्ष मो. इलियास हुसैन उर्फ सोनू बाबू ने कोचिंग की नि:शुल्क व्यवस्था को अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मो. खुर्शीद उर्फ फिरोज अहमद एवं अपर मुख्य सचिव आमीर सुबहानी की गहरी अभिरूचि का परिणाम बताया।