एक पखवाड़े में दो रुपये तक गिरे पेट्रोल-डीजल के भाव, आज भी जबरदस्त गिरावट

पिछले एक पखवाड़े में देश के विभिन्न शहरों में Petrol and Diesel Rate में दो रुपये से भी अधिक की कमी दर्ज की गई है। दूसरी ओर चीन में घातक Coronavirus के प्रकोप के चलते आने वाले दिनों में पेट्रोल-डीजल के दाम में और गिरावट दर्ज की जा सकती है। मांग में कमी की आशंका के चलते कच्चे तेल की कीमतों में भी जबरदस्त गिरावट दर्ज की जा रही है। रविवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल के भाव में 30 पैसे की गिरावट दर्ज की गई। शहर में एक लीटर पेट्रोल खरीदने के लिए आपको 73.86 रुपये खर्च करने होंगे। डीजल भी 35 पैसे सस्ता होकर 66.96 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है। 

दिल्ली से सटे नोएडा में रविवार को पेट्रोल 24 पैसे सस्ता होकर 75.35 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है। शहर में डीजल का रेट 67.22 रुपये प्रति लीटर है। गाजियाबाद में पेट्रोल कल के मुकाबले 23 पैसे सस्ता होकर 67.08 रुपये प्रति लीटर के रेट से खरीदा जा सकता है। गुड़गांव में Petrol Price 73.55 रुपये प्रति लीटर है। वहीं, डीजल का भाव 66.09 रुपये प्रति लीटर है। 

मुंबई में पेट्रोल के दाम में प्रति लीटर 27 पैसे की कमी दर्ज की गई और एक लीटर पेट्रोल की कीमत 79.47 रुपये प्रति लीटर रह गई। वहीं, डीजल 32 पैसे की भाव कमी के साथ 70.56 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में पेट्रोल 29 पैसे की गिरावट के साथ 76.48 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है। वहीं, शहर में डीजल खरीदने के लिए आपको 69.32 रुपये की दर से भुगतान करना होगा। यह डीजल के दाम में  प्रति लीटर 35 पैसे की कमी को दर्शाता है।

चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 76.71 रुपये प्रति लीटर की दर से मिल रहा है। दूसरी ओर Diesel Rate 70.73 रुपये प्रति लीटर है। शहर में Diesel Price में सर्वाधिक 38 पैसे की गिरावट दर्ज की गई है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker