युवक ने जंगल में जहर खाया, अस्पताल में मौत
बांदा। घर से करीब दो किलोमीटर दूर जंगल में जहर खाकर युवक ने जान दे दी। परिजन आत्महत्या के पीछे कर्ज का दबाव बता रहे हैं। छत से गिरकर गंभीर रूप से घायल पिता के इलाज के लिए उसने करीब 6 लाख रुपये ग्रामीणों और रिश्तेदारों से कर्ज ले रखा था। पिता की भी मौत हो चुकी है। घटना तिंदवारी थाना क्षेत्र के बेंदा गांव की है।
संजय यादव (20) पुत्र दशरथ यादव ने दोपहर जंगल में जहर खा लिया। परिजन उसे तिंदवारी पीएचसी लाए। यहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है।
चचेरे भाई कमल यादव ने बताया कि चार माह पूर्व पिता दशरथ छत से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए थे। रीढ़ की हड्डी टूट गई थी। उसका इलाज कराने में लगभग छह लाख रुपये संजय ने ग्रामीणों और रिश्तेदारों से कर्ज लिया था। हालांकि पिता की भी मौत हो गई। संजय इकलौता पुत्र था। मां सुमन मानसिक रूप से कमजोर है। छोटी बहन की शादी बाकी है। मात्र दो बीघा जमीन से ही घर का खर्च चला रहा था।