Indigo से बेहद सस्ते विमान टिकट खरीदने का आखिरी दिन, 999 रुपये से शुरू हैं टिकट के दाम

बजट कैरियर Indigo के साल के पहले सेल के तहत बेहद सस्ते दाम में टिकट खरीदने का बुधवार को आखिरी दिन है। घरेलू यात्रा के लिए एयरलाइन 999 रुपये से टिकट की पेशकश कर रही है। इस सेल की शुरुआत इंडिगो ने 20 जनवरी को की थी। इस सेल के तहत आप चार फरवरी से 15 अप्रैल तक की यात्रा के लिए किफायती दरों पर टिकट खरीद सकते हैं। इंडिगो ने अपनी वेबसाइट पर इस ऑफर की जानकारी दी थी। Indigo सबसे बड़ी डोमेस्टिक एयरलाइन है। दिसंबर, 2019 में इंडिगो की बाजार हिस्सेदारी 47.5 फीसद थी। 

4 फरवरी से 15 अप्रैल तक के लिए सस्ती टिकट

Indigo ने अपनी वेबसाइट पर लिखा है, ”InterGlobe Aviation Limited (“IndiGo”) का यह ऑफर 20 जनवरी, 2020 से 22 जनवरी, 2020 के रात 11 बजकर 59 मिनट तक के लिए है। यह ऑफर चार फरवरी, 2020 से 15 अप्रैल, 2020 तक की यात्रा के लिए है।” 

महज 1,202 रुपये में दिल्ली से चंडीगढ़ का टिकट

इस ऑफर के तहत इंडिगो महज 1202 रुपये में दिल्ली से चंडीगढ़, 3105 रुपये में दिल्ली से गुवाहाटी, 3303 रुपये में दिल्ली से बेंगलुरु, 1502 रुपये में दिल्ली से इंदौर, 1502 रुपये में दिल्ली से लखनऊ, 2,005 रुपये में दिल्ली से वाराणसी, 2002 रुपये में दिल्ली से अहमदाबाद, 1937 रुपये में दिल्ली से जोधपुर, 1,942 रुपये में दिल्ली से रांची, 2050 रुपये में दिल्ली से हैदराबाद, 2404 रुपये में दिल्ली से रायपुर, 2353 रुपये में दिल्ली से उदयपुर, 2603 रुपये में दिल्ली से कोलकाता, 2806 रुपये में दिल्ली से पुणे, 3002 रुपये में दिल्ली से भुवनेश्वर और 3502 रुपये में दिल्ली से गोवा की टिकट बुक करा सकते हैं। 

हालांकि, एयरलाइन ने यह नहीं बताया है कि यह ऑफर कुल कितने सीट के लिए अवेलेबल है। कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर कहा है कि इंडिगो की इस सेल के लिमिटेड सीट अवेलेबल हैं। यानी कि आप इस ऑफर का फायदा उठाना चाहते हैं तो आपको जल्द-से-जल्द टिकट बुक कराना होगा। कंपनी ने कहा है कि इस ऑफर के साथ किसी और ऑफर, स्कीम या प्रमोशन का लाभ नहीं लिया जा सकता है। इस टिकट को खरीदते समय ध्यान दें कि यह नॉन-ट्रांसफरेबल, नॉन एक्सचेंजेबल और नॉन-इनकैशेबल है। 999 रुपये का टिकट ग्रुप बुकिंग के लिए उपलब्ध नहीं है। 

DGCA के हालिया आंकड़े के मुताबिक इंडिगो देश की सबसे बड़ी एयरलाइन बनी हुई है। पिछले साल दिसंबर में 2018 के समान महीने की तुलना में 2.56 फीसद अधिक लोगों ने विमान यात्रा की। 

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker