साईं के जन्म स्थान पर विवाद: कल शिरडी और पाथरी के लोगों से मिलेंगे CM उद्धव ठाकरे
साईं बाबा के जन्म स्थल को लेकर विवाद गहरा गया है. गुस्साए शिरडी के लोगों ने रविवार से अनिश्चित काल के लिए शिरडी बंद किया है. हालांकि बंद का असर साईं दरबार पर नहीं पड़ा. लेकिन शिरडी पहुंचे श्रद्धालुओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. शिरडी में सभी दुकानें बंद हैं. होटलों के बंद होने के चलते लोगों को खाना नहीं मिल पा रहा है.
विवाद को बढ़ता देख सीएम उद्धव ठाकरे (CM Uddhav Thackeray) ने सोमवार को शिरडी के नागरिकों और पाथरी के प्रतिनिधियों को बैठक के लिए मुंबई बुलाया है. सीएम दोनों पक्षों के साथ बातचीत के जरिए विवाद का निपटारा करने की कोशिश करेंगे. गौरतलब है कि ये विवाद सीएम उद्धव ठाकरे के शिरडी से करीब 270 किलोमीटर दूर परभणी जिले के पाथरी में विकास के लिए दिए गए 100 करोड़ रुपये देने की घोषणा के बाद शुरू हुआ.
कुछ श्रद्धालु पाथरी को साईं बाबा का जन्म स्थान मानते हैं और इसके लिए वे रिसर्च मैटेरियल होने का दावा भी करते हैं, जबकि शिरडी के लोगों का दावा है कि साईं बाबा का जन्म स्थान अज्ञात है.