Facebook पोस्ट ने खोला हत्या का राज, टीशर्ट ने पहुंचाया पिता-भाई को जेल
उत्तर पूर्वी दिल्ली के करावल नगर में 4 जनवरी को हुई दीपक उर्फ भोपू की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। पुलिस ने हत्या के आरोप में दीपक के छोटे भाई 19 वर्षीय नितिन और उसके पिता 56 वर्षीय चंद्रपाल को गिरफ्तार किया है। झगड़े के दौरान नितिन ने दीपक से पिस्टल छीनकर उसे गोली मार दी थी और पिता ने नितिन के साथ उसका शव घर के पास प्लॉट में फेंका दिया था। फेसबुक पोस्ट में दीपक लाल टीशर्ट पहने दिखा, जो बाद में उसकी लाश के पास खून से सनी मिली, इसी के सहारे पुलिस हत्यारों तक पहुंच गई।
उत्तर पूर्वी जिले के डीसीपी वेद प्रकाश सूर्या ने बताया कि 4 जनवरी को करावल नगर की शहीद भगत सिंह कॉलोनी के एक खाली प्लॉट में एक युवक का शव मिला था, जिसे गोली मारी गई थी। उसकी पहचान करावल नगर निवासी 30 वर्षीय दीपक उर्फ भोपू के रूप में हुई। जांच में पुलिस को पता चला कि दीपक को नशे की लत थी।
मृतक के फेसबुक पोस्ट से हुआ खुलासा
पुलिस को घटनास्थल पर मृतक के पास से एक टी-शर्ट मिली। टी-शर्ट को दीपक का बहता खून रोकने के लिए प्रयोग किया गया था। पुलिस ने टी-शर्ट के बारे में परिजनों से पूछताछ की, मगर उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। पुलिस को इस पर शक हुआ। पुलिस ने टी-शर्ट को लेकर दीपक और उसके साथियों की फेसबुक पोस्ट खंगाली। एक पोस्ट में दीपक वह टी-शर्ट पहने हुए नजर आया। इस पर पुलिस ने परिजनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो नितिन और उसके पिता से जुर्म कबूल कर लिया।
दीपक से पिस्टल छीनकर गोली मारी थी
नितिन ने पुलिस को बताया कि दीपक पूरी रात नशा करने के बाद 4 जनवरी की सुबह घर पहुंचा इसे लेकर नितिन से उसका झगड़ा हो गया। दीपक पिस्टल लेकर नितिन के पास पहुंचा गया। नितिन ने पिस्टल छीनकर उसे ही गोली मार दी। दीपक अपराधिक किस्म का था। इस वजह से पिता चंद्रपाल भी उससे परेशान थे। छोटे बेटे को बचाने के लिए चंद्रपाल ने उसके साथ मिलकर दीपक के शव को घर के पास खाली प्लॉट में फेंक दिया।