PM मोदी बोले- जिन गरीबों को आयुष्मान भारत के तहत मिला इलाज, उनके आशीर्वाद से सो पाता हूं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बताया कि गरीब लोगों के आशीर्वाद की वजह से वह सो पाते हैं। उन्होंने बताया कि कैसे गरीबों के दिल से निकला आशीर्वाद उन्हें सूकून देता है, जिस कारण वह चैन की नींद सो पाते हैं। यह बातें उन्होंने कोलकाता में अपने दौरे के दूसरे दिन कहीं। वह कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट के कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने आयुष्मान भारत का जिक्र करते हुए कहा, ‘आयुष्मान भारत के तहत देश के गरीबों, वंचितों, शोषितों के करीब 75 लाख गरीब मरीजों को गंभीर बीमारी के इलाज में मुफ्त इलाज मिल चुका है। आप कल्पना कर सकते हैं जब गरीब बीमारी से जूझता है, तो जीने की आस छोड़ देता है और जब गरीब को बीमारी से बचने का सहारा मिल जाता है तो उसके आशीर्वाद अनमोल होते हैं।’
पीएम मोदी ने कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि, गरीबों, दलितों, वंचितों, शोषितों के वर्ग के लिए समर्पित भाव से केंद्र सरकार की ओर से अनेक प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि पश्चिम बंगाल में लगभग 90 लाख गरीब महिलाओं को उज्जवला योजना के तहत गैस का कनेक्शन मिला है।इनमें से 35 लाख महिलाएं दलित और आदिवासी समुदाय से ताल्लुख रखती हैं।
इस दौरान उन्होंने बंगाल में योजनाओं को लागू किए जाने को लेकर भी बात की। उन्होंनें कहा कि जैसे ही राज्य सरकार, आयुष्मान भारत योजना, पीएम किसान सम्मान निधि के लिए स्वीकृति दे देगीतो बंगाल के लोगों को इन योजनाओं का लाभ मिलने लगेगा। हालांकि इसको लेकर उन्होंने राज्य की ममता बनर्जी सरकार पर तंज भी कसा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र आज पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के गढ़ कोलकाता पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी और बाबा साहब भीमराव आंबेडकर के बहाने राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला। प्रधानमंत्री मोदी ने कोलकाता पोर्ट का नाम डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी पोर्ट करने का ऐलान भी किया।