India ने Sri Lanka को हराया और Pakistan के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी की

पुणे। India ने Sri Lanka को पुणे में खेले टी20 सीरीज के तीसरे और अंतिम मैच में श्रीलंका को 78 रनों से हरा दिया। इसी के साथ भारत ने 3 मैचों की सीरीज पर 2-0 से कब्जा जमाया। ये भारत की श्रीलंका के खिलाफ T20 में 13वीं जीत थी। इसी के साथ भारत ने इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट में किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा जीत के Pakistan और England के रिकॉर्ड की बराबरी की।

टी20 क्रिकेट का रिकॉर्ड बताता है कि भारत के लिए श्रीलंकाई टीम सबसे आसान टीम रही है। भारत ने इसी टीम के खिलाफ सबसे अधिक टी20 मैच जीते हैं। भारत और श्रीलंका के बीच अब तक 19 टी20 मैच खेले गए हैं। इनमें से भारत ने 13 मैचों में जीत हासिल की। श्रीलंका ने 5 मैच जीते हैं जबकि एक मैच का नतीजा नहीं निकला। भारतीय टीम के ओवरऑल आंकड़े बताते हैं उसने सबसे अधिक मैच श्रीलंका से ही जीते हैं। पाकिस्तान ने श्रीलंका और न्यूजीलैंड के खिलाफ 13-13 मैच जीते जबकि इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 13 मैच जीते हैं।

T20 में किसी टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा जीत

जीत मैच खेले टीमें

13 19 भारत वि श्रीलंका*

13 21 पाकिस्तान वि श्रीलंका/न्यूजीलैंड

13 21 इंग्लैंड वि न्यूजीलैंड

12 15 अफगानिस्तान वि आयरलैंड

12 23 पाकिस्तान वि ऑस्ट्रेलिया

6 सीरीज जीतीं

इसके अलावा बता दें कि भारत और श्रीलंका के बीच अभी तक कुल 7 द्विपक्षीय टी20 सीरीज खेली गई है। इनमें से टीम इंडिया ने 6 सीरीज जीतीं हैं, एक सीरीज बराबरी पर खत्म हुई है। ये साल 2020 की टीम इंडिया की पहली सीरीज जीत है। श्रीलंका.. भारत के खिलाफ अभी भी कोई टी20 सीरीज नहीं जीत पाई है, जबकि हाल ही में उसकी युवा टीम ने पाकिस्तान का उसी की धरती पर 3 मैचों की सीरीज में सफाया किया था।

श्रीलंका ने भारत में चौथी बार ये द्विपक्षीय सीरीज खेली। साल 2009 में सीरीज 1-1 से बारबर रही थी। इसके बाद 2016 में भारत ने सीरीज 2-1 से जीतीं.. 2017 में भारत ने 3-0 से सीरीज जीती थी। भारत ने श्रीलंका के खिलाफ लगातार तीसरी घरेलू सीरीज जीती है।

बहरहाल इस साल अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप होना है और सभी टीमें इसकी तैयारियों के तहत ज्यादा से ज्यादा टी20 मैच खेल रही हैं।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker