वाशरूम में की गयी ये गलतियाँ पहुंचाती है आर्थिक हानि, रखें ध्यान
घर में वास्तु का प्रभाव पड़ता है। घर के वॉश रूम पर वास्तु का अत्यधिक प्रभाव होता है। बहुत सारे ऐसे काम होते हैं जो वॉश रूम में करना वास्तु दोषों का कारण बनते हैं। यदि आप कुछ बातों का ध्यान रखें तो घर-परिवार पर आने वाली बहुत सारी समस्याओं से निजात पाया जा सकता है।
आईए जानें कौन से हैं वो काम:
घर में सुख-शांति और समृद्धि बनाए रखने के लिए वॉश रूम में नीले रंग की बाल्टी, टब और मग का इस्तेमाल करें। बाल्टी और टब को पानी से भरकर रखें।
आईना दरवाजे के ठीक सामने न लगाएं। इससे नेगेटिव एनर्जी पूरे घर में फैलती है। नल को खुला छोड़ देना अथवा पानी का दुरुपयोग घर में धन और स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं पैदा करता है।
घर साफ-सुथरा हो तो लक्ष्मी अपना स्थाई बसेरा बना कर रखती है। वास्तु शास्त्री कहते हैं की किचन और वॉश रूम हमेशा साफ होने चाहिए क्योंकि यहीं से सारे घर में पॉजिटिव या नेगेटिव ऊर्जा प्रवाहित होती है।
थोड़ा सा नमक हमेशा वॉश रूम में रखें। इससे सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बना रहता है। घर में टपकते नल से बहुत सारे दोष पैदा होते हैं जैसे वास्तुदोष, फालतू खर्च का बढ़ना, धन का न जुड़ना, आर्थिक नुकसान आदि।