Bigg Boss 13: Rashami Desai के गेम को लेकर एक्स हसबैंड Nandish Sandhu ने दिया ऐसा रिएक्शन
Bigg Boss 13: बिग बॉस 13 में Rashami Desai खूब सुर्खियां बटोर रही है और गेम में मजबूत होती जा रही हैं। बिग बॉस के घर में एक के बाद एक विवादों के बाद भी पर जमी हुई है। सोशल मीडिया पर तो Rashami Desai ट्रेंड भी करती रहती है। हाल ही में रश्मि देसाई के एक्स हसबैंड Nandish Sandhu से उनके बारे में राय पूछी गई। उनसे पूछा गया कि क्या वह इस रिअलिटी शो को फॉलो करते हैं?
सवाल के जवाब में नंदिश संधु ने कहा कि वह सोशल मीडिया पर अपडेट्स देख रहा है और इस बारे में न्यूज आर्टिकल्स भी पढ़े हैं। हालांकि उन्होंने यह भी खुलासा किया कि वह किसी को भी फॉलो नहीं कर रहे हैं। यहां तक कि नंदिश ने स्वीकारा कि वह बिग बॉस के पिछले दो सीजन देख नहीं पाए। यह भी कहा कि उन्होंने बिग बॉस के शुरुआती सीजन देखें हैं लेकिन अभी के सीजन में किसी को फॉलो नहीं कर रहे हैं।
एक अन्य हैरान करने वाला खुलासा किया कि उन्हें रिअलिटी शो के लिए अप्रोच भी किया गया था लेकिन इसके बारे में आगे टिप्पणी देने से इनकार किया।
बता दें कि नंदिश और रश्मि एक दूसरे से शो उतरन के सेट पर मिले थे और दोनों को प्यार हो गया था। दोनों ने साल 2012 में शादी भी कर ली थी। लेकिन चार साल में ही दोनों की शादी टूट गई। दोनों रिअलिटी शो नच बलिए 7 का हिस्सा भी रह चुके हैं।
बता दें कि नंदिश साल 2012 में दबंग 2 में भी नजर आए थे। वे सपोर्टिंग रोल में साल 2019 की ब्लॉकबस्टर सुपर 30 में कास्ट किए गए थे।