JNU गेट पर विरोध प्रदर्शन शुरू, बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात

दिल्ली स्थित जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (Jawaharlal Nehru University) में 5 जनवरी की शाम को हुई हिंसा के विरोध में गुरुवार दोपहर में छात्रों का प्रदर्शन शुरू हो गया। गेट पर भारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात है।

थोड़ी देर बाद मंडी हाउस से लेकर जंतर मंतर तक मार्च शुरू होगा। इस विरोध प्रदर्शन में टीचर्स और जेएनयू छात्र संघ से जुड़े छात्र शामिल हो रहे हैं। मिली जानकारी के मुताबिक, यह मार्च मंडी हाउस से लेकर जंतर मार्च तक चलेगा। मार्च को लेकर टीचर्स और प्रदर्शनकारी छात्रों का कहना है कि इस हिंसा के बाद जेएनयू वीसी एम. जगदीश कुमार को तत्काल हटाया जाए। वहीं, हिंसा को लेकर पूरे मामले की जांच की जाए। मार्च के मद्देनजर जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय के बाहर दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है। कैंपस के बाहर और अंदर दोनों जगहों पर सुरक्षा बदल तैनात हैं। जेएनयू में सुरक्षा इस कदर सख्त है कि कैंपस के अंदर मीडिया कर्मियों को भी नहीं जाने दिया जा रहा है।

सूत्रों के मुताबिक, मंडी हाउस से जंतर मंतर तक मार्च के दौरान स्थिति के मद्देनजर कुछ मेट्रो स्टेशनों को बंद करने का निर्णय भी लिया जा सकता है।  मार्च में शामिल होने के लिए टीचर्स और छात्र बसों के जरिये भी मंडी हाउस पहुंच सकते हैं, जहां से यह मार्च शुरू होकर जंतर मंतर जाएगा। बुधवार को मुंबई में प्रदर्शन के दौरान जेएनयू हिंसा को लेकर फिल्म अभिनेता दलीप ताहिल (Actor Dalip Tahil) ने कहा कि जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय में हिंसा का संबंध नागरिकता संशोधन कानून (Citizenship Amendment Act) से है। जेएनयू में हुई हिंसा और अब प्रदर्शन पहले से ही तय है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker