T20 WC के लिए वीवीएस लक्ष्मण ने चुनी अपनी 15 सदस्यीय टीम, शिखर धवन और धोनी आउट

इस साल अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में आईसीसी वर्ल्ड ट्वंटी20 (आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप) का आयोजन होना है। सभी टीमें इसकी तैयारियों में जुटी हुई है। भारत और श्रीलंका के बीच जारी तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के दूसरे मैच के बाद पूर्व क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए जाने वाली अपनी 15 सदस्यीय भारतीय टीम चुनी है। इस टीम में महेंद्र सिंह धोनी और शिखर धवन का नाम शामिल नहीं है। इंदौर में भारत और श्रीलंका के बीच सीरीज का दूसरा मैच 7 जनवरी को खेला गया था, जिसे भारत ने बड़ी आसानी से सात विकेट से जीत लिया था।

इस जीत के साथ टीम इंडिया ने सीरीज में 1-0 की अजेय बढ़त बना ली है। सीरीज का पहला मैच बारिश के चलते रद्द हो गया था, गुवाहाटी में एक गेंद भी नहीं फेंकी जा सकी थी। सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच 10 जनवरी को पुणे में खेला जाना है। मौजूदा फॉर्म को देखते हुए लक्ष्मण ने अपनी 15 सदस्यीय टीम में धोनी और धवन को जगह नहीं दी है।

लंबे समय से ब्रेक पर हैं धोनी

धोनी 2019 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल के बाद से क्रिकेट टीम से बाहर हैं। भारत को सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था और इसके बाद से धोनी क्रिकेट से ब्रेक पर हैं। धोनी ने वेस्टइंडीज, दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश और अब श्रीलंका के खिलाफ के खिलाफ वाइट बॉल सीरीज नहीं खेली हैं। इसके अलावा वो इसी महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में भी टीम का हिस्सा नहीं होंगे। वर्ल्ड कप के दौरान चोटिल होने के बाद से शिखर धवन भी अपनी खोई फॉर्म को हासिल करने में मशक्कत कर रहे हैं। दूसरी टी20 इंटरनेशनल मैच में धवन ने 29 गेंद पर 32 रनों की पारी खेली।

ओपनिंग पेयर रोहित और राहुल का

लक्ष्मण की 15 सदस्यीय टीम में केएल राहुल और रोहित शर्मा को सलामी जोड़ी के तौर पर जगह मिली है, इसके बाद विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे का नाम मिडिल ऑर्डर बल्लेबाजों के तौर पर है। ऋषभ पंत को विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर चुना गया है। ऑलराउंडर के तौर पर हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा और शिवम दुबे 15 सदस्यीय टीम का हिस्सा हैं। जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर और मोहम्मद शमी को तेज गेंदबाज के तौर पर और कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल को स्पेशलिस्ट स्पिनर के तौर पर चुना गया है।

लक्ष्मण की 15 सदस्यीय भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कुप के लिएः विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, मनीष पांडे, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, दीपक चाहर, भुवनेश्वर कुमार।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker