10 दिन में 150 करोड़ के क्लब में शामिल ‘गुड न्यूज’, ‘केसरी’ को छोड़ा पीछे
Good Newwz Box Office Collection Day 10: अक्षय कुमार को एक बाद एक गुड न्यूज़ मिल रही है। उनकी फ़िल्म ‘गुड न्यूज’ ने इस बार खुशख़बरी सुनाई है। फ़िल्म मात्र 10 दिनों में ही 150 करोड़ के आंकड़े को पार कर लिया है। ऐसे में उम्मीद है कि यह जल्द ही 200 करोड़ के आंकड़े को भी छू लेगी। ऐसे में इस साल की शुरुआत ही अक्षय कुमार के लिए काफी धमाकेदार साबित हो रहा है।
फ़िल्म क्रिटिक और ट्रेड विश्लेषक तरण आदर्श के मुताबिक, ‘गुड न्यूज’ के लिए दूसरा रविवार भी काफी शानदार रहा। फ़िल्म के बिज़नेस में उछाल देखा गया। रविवार को फ़िल्म ने 14.40 करोड़ का कलेक्शन किया। इसके साथ 10 दिन में ‘गुड न्यूज’ का टोटल कलेक्शन 162.10 करोड़ हो गया। इसके साथ ‘गुड न्यूज’ ने साल 2019 में अक्षय की दूसरी बड़ी फ़िल्म केसरी को पीछे छोड़ दिया। केसरी ने कुल करीब 154 करोड़ का बिज़नेस किया था।
शानदार रहा वीकेंड
अक्षय कुमार, करीना कपूर, कियारा आडवाणी और दिलजीत दोसांझ स्टारर ‘गुड न्यूज’ के लिए दूसरा वीकेंड काफ़ी शानदार रहा। शुक्रवार को 8.10 करोड़ के साथ वीकेंड की शुरुआत हुई। शनिवार को फ़िल्म ने 11.70 करोड़ ओर जोड़ लिए। वहीं, रविवार के कलेक्शन को मिलाकर वीकेंड में फ़िल्म ने करीब 35 करोड़ का बिज़नेस किया। इससे पहले ‘गुड न्यूज’ का ओपनिंग वीकेंड भी काफी शानदार था। ओपनिंग वीकेंड में फ़िल्म ने 65.99 करोड़ का कलेक्शन किया था।
क्या छू पाएगी 200 करोड़ का आंकड़ा
गुड न्यूज़ के लिए अगला टारगेट 200 करोड़ का है। जिस रफ़्तार से फ़िल्म बॉक्स ऑफ़िस पर प्रदर्शन कर रही है, ऐसे में यह काफी आसान लग रहा है। 10 जनवरी तक ‘गुड न्यूज’ के सामने कोई भी बड़ी टक्कर नहीं है। वहीं, 200 करोड़ के क्लब में शामिल होने के लिए फ़िल्म को करीब 35 करोड़ की जरुरत है। वहीं, अगर गुड न्यूज़ 202 करोड़ का आंकड़ा पार कर जाती है, तो यह अक्षय कुमार के लिए साल 2019 की सबसे बड़ी फ़िल्म बन जाएगी। साथ ही साथ मिशन मंगल को बिजनेस के मामले में पीछे छोड़ देगी।