IPL 2020: राजस्थान रॉयल्स के लिए दो सीजन में खेल चुके इश सोढ़ी बने टीम के स्पिन सलाहकार
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 के लिए फ्रेंचाइजी टीम राजस्थान रॉयल्स ने गुरुवार को एक बड़ी घोषणा की है। राजस्थान रॉयल्स के साथ न्यूजीलैंड के स्पिन गेंदबाज इश सोढ़ी जुड़ गए हैं, हालांकि वो टीम के लिए खेलेंगे नहीं बल्कि स्पिन कंसल्टेंट की भूमिका निभाएंगे। 27 वर्षीय इश सोढ़ी राजस्थान रॉयल्स के स्पिन बॉलिंग कोच साइराज बहुतुले और चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर जेक लुश मैकरम के साथ काम करेंगे।
2018 और 2019 आईपीएल सीजन में इश सोढ़ी राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल भी चुके हैं। वो टीम के लिए ऑन द फील्ड और ऑफ द फील्ड अहम भूमिका निभा चुके हैं। सोढ़ी ने आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए आठ मैच खेले हैं और इस दौरान 9 विकेट लिए हैं और उनका इकॉनमी रेट 6.69 का रहा है। 2020 आईपीएल ऑक्शन से पहले राजस्थान रॉयल्स ने इश सोढ़ी को टीम से रिलीज कर दिया था।
सोढ़ी ने एक बयान में कहा, ‘राजस्थान रॉयल्स के साथ इस नए सफर और नई चुनौती को लेकर मैं बहुत खुश हूं। रॉयल्स के साथ दो सीजन खेलने के बाद फ्रेंचाइजी टीम से जुड़े लोगों के साथ मेरी काफी अच्छी अंडरस्टैंडिंग हो गई है। फ्रेंचाइजी टीम के सभी लोगों ने मेरा हमेशा सपोर्ट किया है। इस नई पोजिशन के लिए जब टीम मैनेजमेंट ने मुझसे संपर्क किया, तो इसको लेकर मुझे दो बार सोचने की जरूरत भी नहीं पड़ी। मुझे इस फ्रेंचाइजी टीम से प्यार है और मैं इस बार टीम को आईपीएल चैंपियन बनाने में मदद करना चाहता हूं।’
उन्होंने कहा, ‘ये मेरे लिए काफी अच्छा मौका होगा, इस यंग एज में कोचिंग स्टाफ के साथ काम करना काफी अच्छा होगा, इस तरह से मैं इस ऑपरेशन के बारे में भी सीखूंगा। साइराज के साथ मैं अपनी कोचिंग स्किल्स पर काम करूंगा और साथ ही जेक से बिजनेस ऑपरेशन सीखूंगा।’ इस बार आईपीएल 29 मार्च से खेला जाएगा। ऐसी खबर आ चुकी है कि पहला मैच मुंबई के वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में होगा।
2020 आईपीएल के लिए राजस्थान रॉयल्स की टीम इस प्रकार है (IPL Rajasthan Royals 2020 Team Players List)
बल्लेबाजः जोस बटलर, स्टीव स्मिथ, संजू सैमसन, मनन वोहरा, रॉबिन उथप्पा, यशस्वी, जयसवाल, अनुज रावत, रियान पराग, डेविड मिलर।
ऑलराउंडर्सः बेन स्टोक्स, महिपाल लोमरोर, शशांक सिंह।
स्पिनर्सः श्रेयस गोपाल, राहुल तेवतिया, मयंक मारकंडे, अनिरुद्ध जोशी।
तेज गेंदबाजः जोफरा आर्चर, अंकित राजपूत, वरुण एरन, जयदेव उनाद्कट, आकाश सिंह, कार्तिक त्यागी, ओशाने थॉमस, टॉम करन, एंड्रयू टाइ।