पीएमसी बैंक घोटाले में राकेश बाधवान और सारंग बाधवान गिरफ्तार
पंजाब एंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव बैंक घोटाले में मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने हाउसिंग डेवलपमेंट इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (एचडीआईएल) के प्रमोटर राकेश बाधवान और उनके बेटे सारंग बाधवान को गुरुवार को गिरफ्तार किया है। दोनों की 3500 करोड़ रुपये की संपत्ति भी जब्त की गयी है। इस घोटाले के मामले में मुंबई क्राइम ब्रांच की आर्थिक शाखा ने सोमवार को प्राथमिकी दर्ज की थी। क्राइम ब्रांच की आर्थिक शाखा इस मामले की जांच कर रही है।
उल्लेखनीय है कि पीएमसी बैंक की ओर से एचडीआईएल को भारी मात्रा में लोन दिया गया था। यह जानकारी पीएमसी बैंक के निलंबित निदेशक जे. थॉमस ने दी है। एचडीआईएल ने मुंबई के कुर्ला, नाहुर, मुलुंड, पालघर जैसे इलाकों में गृहनिर्माण के कार्य में बैंक से लिये कर्ज को लगाया था। कर्ज की भरपाई समय पर बैंक को नहीं कर सका था। इसी वजह से पीएमसी बैंक पर रिजर्व बैंक ने कार्रवाई की है और खातेदारों को 6 महीने में सिर्फ 10 हजार रुपये निकालने का आदेश जारी किया है। रिजर्व बैंक के प्रतिबंध के बाद खातेदारों ने मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा में मामला दर्ज कराया था। भाजपा के पूर्व सांसद किरीट सोमैया ने इस मामले की जांच प्रवर्तन निदेशालय से करने की अपील की है। सोमैया ने बताया कि वह इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय से बात करने वाले हैं।