BSNL के पेश किया सबसे धाकड़ प्लान, अब इन 6 प्लान में रोज मिलेगा 3GB तक डेटा
सरकारी दूरसंचार कंपनी BSNL ने अपने यूजर्स के लिए लगातार नए प्लान दे रही है। इनमें से कई अपडेट प्लान से जहां ग्राहकों को लाभ मिला है, वहीं कई से नुकसान भी हुआ है। हाल ही में जहां कंपनी ने कई नए पोस्टपेड प्लान्स लॉन्च किए, वहीं अब कंपनी अपने 6 पॉप्युलर प्रीपेड प्लान्स को अपडेट किया है। नई स्कीम के अननुसार कंपनी प्रीपेड प्लान्स पर डेली 1.5जीबी एक्स्ट्रा डेटा दे रही है।
ये प्लान हुए अपडेट
इनमें 349 रुपए, 399 रुपए, 447 रुपए, 485 रुपए, 666 रुपए वाले प्लान्स के साथ 1,699 रुपए वाला ऐनुअल प्लान शामिल है। इन सभी प्लान्स में अक्टूबर में 1.5GB एक्स्ट्रा डेली डेटा और नवंबर और दिसंबर में केवल 1GB डेली डेटा मिलेगा
रोज मिलेगा 3GB तक डेटा
अक्टूबर में इन प्लान्स में प्लान के मौजूदा डेटा के ऊपर 1.5GB डेली डेटा एडिशनल दिया जाएगा। जिसके बाद 1,699 रुपए वाले ईयरली प्रीपेड प्लान में अक्टूबर के महीने में 365 दिनों की वैलिडिटी के दौरान 3.5GB डेली डेटा मिलेगा। इसी तरह 349 रुपए वाले प्लान में 2.5GB, 399 रुपए में 2.5GB, 447 रुपए में 2.5GB, 485 रुपए 3GB और 666 रुपए वाले प्लान में 3GB डेटा रोज मिलेगा।
वहीं नवंबर और दिसंबर के महीने में ग्राहकों को 1GB एडिशनल डेटा का फायदा इन प्लान्स में मिलेगा। यानी 1,699 रुपए वाले प्लान में रोज 3GB डेटा ग्राहकों को मिलेगा।
- अपडेट प्लान
यहा बता दें पहले कंपनी द्वारा एक्स्ट्रा डेटा 300 रुपए से नीचे वाले प्रीपेड प्लान्स में भी दिए जाते थे। BSNL ने इस साल जून के महीने में बंपर ऑफर के तौर पर एक्स्ट्रा डेटा ऑफर को पेश किया था। इस ऑफर के तहत 2.2GB तक डेली डेटा प्लान के मौजूदा डेटा के ऊपर दिया जा रहा था। हालांकि बाद में कंपनी ने इसे घटाकर 2GB कर दिया और अब इसे और घटाकर 1.5GB कर दिया गया है।