सारा और इब्राहिम का फोटोशूट वायरल, पहली बार स्टार बहन ने भाई के साथ दिया पोज

सारा अली खान अभी बॉलीवुड में सबसे व्यस्त अभिनेत्री हैं। सारा अली खान इम्तियाज अली की फिल्म ‘आज कल 2’ में कार्तिक आर्यन के साथ दिखाई देगी। इन दिनों सारा अपने नए फोटोशूट के कारण सुर्खियां बटोर रही हैं। सारा और उनके भाई इब्राहिम अली खान पटौदी ने हैलो मैग्जीन के लिए फोटोशूट करवाया है।

https://www.instagram.com/p/B3EfCzbliiA/?utm_source=ig_embed

उनकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। दोनों को अक्टूबर अंक के हेलो मैग्जीन के कवर पर देखा जा सकता है। इब्राहिम मल्टी कलर के कढ़ाई वाले कुर्ता में नजर आ रहे हैं, वहीं सारा अली ने ऑरेंस रफल्ड टॉप पहना है। संदीप खोसला के आउटफिट्स में दोनों बेहद खूबसूरत नजर आ रहे हैं। एक फोटो में दोनों ने ब्लैक आउटफिट पहना हुआ है। सारा ब्लैक साड़ी में काफी स्टनिंग लग रही हैं तो इब्राहिम ने ब्लैक मैचिंग बंद गला सूट पहना है। दूसरी फोटो में दोनों लाइट गोल्डन कलर के आउटफिट में है। सारा लहंगे में नजर आ रही है और साथ ही भाई इब्राहिम बंद गला ड्रेस में दिखाई दे रहे हैं। पहली बार दोनों भाई बहन किसी मैगजीन के कवर पर नजर रहे हैं। ट्रडिशनल लुक में दोनों ही भाई-बहन एक दम नवाबी लग रहे हैं। इन दिनों भाई-बहन की जोड़ी सबकी फैवरेट बन चुकी है। पहली बार भाई-बहन सारा अली खान और इब्राहिम खान भाई अनु जानी-संदीप खोसला के आउटफिट में नजर आएगे।

https://www.instagram.com/p/B3E9LIDJ91s/?utm_source=ig_embed

फैशन डिजाइनर संदीप खोसला ने इंस्टाग्राम पर दोनों की फोटो शेयर की है। संदीप ने कैशन -‘ सत्यापित, शानदार, भाई-बहन, सारा और इब्राहिम। उत्सव, शानदार पहली बार दोनों का स्वागत है।

सारा औ इब्राहिम के बीच अच्छी बॉन्डिंग है। सारा अपने भाई इब्राहिम के साथ सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करती रहती है। सारा डेविड धवन की फिल्म ‘कुली नंबर 1’ में वरुण धवन के साथ नजर आएंगी। सारा अली खान और इब्राहिम अली खान बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान और अमृता सिंह के बच्चे हैं। अमृता सिंह सैफ की पहली पत्नी है।

य़े फोटोज़ सारा अली खान के फैन्स को ही नहीं बल्कि बॉलीवुड स्टार्स प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra), तनीषा मुखर्जी (Tanishaa Mukerji) और जरीन खान तक को बहुत पसंद आ रही हैं.

13bl8pko

4sr2h43o

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker