इलाहाबाद हाईकोर्ट में निकली इन पदों पर नौकरी, ग्रेजुएशन तुरंत करे आवेदन
बेरोजगार युवाओ के नौकरी करने का बड़ा मौका मिल रहा है.. अगर आपभी अच्छी नौकरी की तलाश कर रहें हैं तो आपके लिए ये बड़ी खुशखबरी है। इससे के लिए बस आपकों यह खबर पढऩी है और इस नौकरी के लिएआवेदन करना हैै, बता दे नौकरी के लिए पात्र और इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करने की अंतिम तिथि, आवेदन शुल्क, नौकरी के लिए चयन प्रक्रिया, नौकरी के लिए आयु सीमा, जिन पदों पर भर्ती निकली उनका विवरण, पदों के नाम, नौकरी के लिए शैक्षणिक योग्यता, कुल पदों की संख्या जैसी नौकरी से जुड़ी बेहद महत्वपूर्ण जानकारी नीचे विस्तार से प्राप्त कर सकते हैं अगर आप आवेदन करने के इच्छुक है तो नीचें दी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़ें।
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कंप्यूटर असिस्टेंट और रिव्यू ऑफिसर के पदों पर आवेदन मांगे हैं. जो उम्मीदवार कोर्ट में काम करना चाहते हैं उनके लिए ये अच्छा मौका है. आइए जानते हैं कैसे करना है आवेदन.
जरूरी तारीखें
कंप्यूटर असिस्टेंट और रिव्यू ऑफिसर के पदों आवेदन करने की प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है. आवेदन करने की आखिरी तारीख 21 अक्टूबर 2019 है.
पदों के बारे में
कंप्यूटर असिस्टेंट के 15 पदों पर आवेदन मांगे गए हैं. वहीं रिव्यू ऑफिसर के 132 पदों आवेदन मांगे हैं.
क्या है योग्यता
कंप्यूटर असिस्टेंट और रिव्यू ऑफिसर के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों ने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन की हो. साथ कंप्यूटर की अच्छी समझ रखता हो. इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतन उम्र 21 साल और अधिकतम उम्र 35 साल होनी चाहिए.
कैसे होगा सेलेक्शन
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की लिखित परीक्षा और कंप्यूटर नॉलेज टेस्ट देना होगा. इन पदों पर आवेदन करने के लिए जनरल/OBC उम्मीदवारों को 750 और SC/ST को 500 रुपये फीस देनी होगी.