भाजपा ने जारी की हरियाणा चुनाव के प्रत्याशियों की सूची, जानें किसे कहां से मिला टिकट
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार को 14 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी। पार्टी ने पहली सूची में 125 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए थे। इस प्रकार भाजपा अब तक 139 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है। नामांकन की अंतिम तारीख चार अक्टूबर है। राज्य की 288 विधानसभा सीटों में से शिवसेना 124 और भाजपा 164 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। भाजपा अपने कोटे की कुछ सीटें सहयोगी दलों को देगी। पार्टी ने छह सीटें रामदास आठवले की आरपीआई(ए) को दी है। उनके सभी उम्मीदवार भाजपा सिंबल पर ही चुनाव लड़ेंगे।
घोषित 14 उम्मीदवारों के नाम
सकरी (एसटी)- इंजीनियर मोहन गोकुल सूर्यवंशी
धामणगांव रेलवे – प्रतापदादा अरुणभाऊ अडसड
मेलघाट (एसटी) – रमेश मावासकर
गोंदिया – गोपालदास अग्रवाल
अहेरी (एसटी) – अम्बरीश राजे अत्राम
पुसद – नीलय नाईक
उमरखेड़ (एससी) – नामदेव ससाने
बगलान (एसटी) – दिलीप बोरासे
उल्लाहसनगर – कुमार उत्तमचंद ऐलानी
बारामती – गोपीचंद पडलकर
मावल – संजयबाला भेगड़े
कैज – नमिता मुंदड़ा
लातूर (सिटी) -शैलेष लाहोटी
उद्गिर (एसटी) – अनिल कांबले।