कांग्रेस की लड़ाई अब सडक़ों पर आई, पूर्व अध्यक्ष का दावा-5 करोड़ में टिकट बेंच रही कांग्रेस
हरियाणा विधानसभा चुनाव नजदीक है, प्रत्याशियों के नामांकन शुरू हो गए हैं लेकिन अभी तक कांग्रेस ने अपने उम्मीदवार मैदान में नहीं उतारे हैं…उससे पहले हरियाणा कांग्रेस में बड़ी कलह सामने आयी है.
बुधवार को हरियाणा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अशोक तंवर और उनके समर्थकों ने दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। तंवर का आरोप है कि कांग्रेस ने पुराने लोगों को नजरअंदाज करके नए शामिल होने वाले लोगों को टिकट दिया जा रहा है। तंवर ने ने कहा, टिकट के एवज में 5 करोड़ की मोती धनराशि ली जा रही है.
उन्होंने कहा, ‘पांच साल तक हमें कांग्रेस को खून-पसीना बहाया। हरियाणा का नेतृत्व खत्म हो चुका है। हम पार्टी के लिए समर्पित रहे लेकिन टिकट उन्हें दिया जा रहा है जो पहले कांग्रेस की आलोचना करते थे.
तंवर ने दावा किया कि सोहना विधानसभा का टिकट पांच करोड़ में बेचा गया। उन्होंने कहा, ‘हम स्थिति को ठीक करेंगे। अगर टिकट का बंटवारा गलत तरीके से किया गया है तो उनकी जीत भी नहीं हो सकती। कांग्रेस चाहे जितना दम लगा ले.