पहले दिन बतौर ओपनर रोहित ने जड़ा पहला टेस्ट शतक, डॉन ब्रैडमैन की बराबरी
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच विशाखापट्टनम में खेला जा रहा है। जहां भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने बुधवार को पहले दिन का खेल खत्म होने तक अपनी पहली पारी में 59.1 ओवर में बिना किसी नुकसान के 202 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा 115 और मयंक अग्रवाल 84 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे।
बता दे ओपनर पहली बार टेस्ट खेल रहे रोहित शर्मा ने गजब की बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका के खिलाफ शतक ठोक दिया। इस सैकड़े के बूते रोहित ने न सिर्फ अपने विरोधियों का मुंह बंद किया बल्कि रिकॉर्ड्स की झड़ी भी लगा दी। वैसे तो हिटमैन ने अपनी इस पारी के दौरान कई कीर्तिमान स्थापित किए, लेकिन महान बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन की बराबरी करना, उनके लिए सबसे खास होगा। इस टेस्ट में शतक लगाते ही रोहित शर्मा का भारतीय सरजमीं पर औसत 98.22 हो गया और इसी के साथ उन्होंने ब्रैडमैन की बराबरी भी कर ली।
टेस्ट में 99.9 का औसत रखने वाले ब्रैडमैन का अपने घरेलू जमीन पर औसत 98.22 का था। अब रोहित शर्मा भी इस आंकड़े की बराबरी पर पहुंच गए हैं।
साउथ अफ्रीकी टीम एशिया में लगातार 8वें टेस्ट में टॉस जीतने में नाकाम रही। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में भारत का ये तीसरा मुकाबला है। इससे पहले भारत ने 2 टेस्ट में वेस्टइंडीज को हराया था। टीम इंडिया टेस्ट चैम्पियनशिप की अंक तालिका में टॉप पर मौजूद है।
भारत और साउथ अफ्रीका पहली बार विशाखापट्टनम के वाईएसआर एसीए वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम पर आमने-सामने है। इससे पहले विशाखापट्टनम में एकमात्र टेस्ट भारत और इंग्लैंड के बीच 2016 में खेला गया था। टीम इंडिया उस मैच में 246 रन से जीती थी। दोनों टीमों के बीच 2015 के बाद भारतीय मैदान पर कोई टेस्ट मैच नहीं हुआ है। पिछली बार भारतीय टीम ने दिल्ली में 337 रन से जीत दर्ज की थी।
टीमें
भारत: विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), रोहित शर्मा, मयंंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी।
बेंच पर: कुलदीप यादव, शुभमन गिल, उमेश यादव और ऋषभ पंत।
दक्षिण अफ्रीका : फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), एडेन मार्कराम, डीन एल्गर, थिउनिस डी ब्रुइन, टेम्बा बवुमा, क्विंटन डीकॉक (विकेटकीपर), वर्नोन फिलैंडर, सेनुरान मुथुसामी, केशव महाराज, डेन पिएट, कगिसो रबाडा।
बेंच पर: हेनरिच क्लासेन (विकेटकीपर), लुंगी एंगिडी, एनरिच नोर्त्जे, जुबैर हम्जा।