जॉन की फिल्म ‘सत्यमेव जयते 2’ फर्स्ट लुक पोस्टर आउट, जानिए कब होगी रिलीज
जॉन अब्राहम और दिव्या खोसला कुमार अभिनीत फिल्म ‘सत्यमेव जयते 2’ का फर्स्ट लुक पोस्टर सामने आ गया है। फिल्म के पोस्टर पर ‘तन, मन, धन से बढ़कर जन, गण, मन’ लिखा है। फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर किया है। तरण ने लिखा-‘हाजिर है फर्स्ट लुक पोस्टर …जॉन अब्राहम और दिव्या खोसला कुमार की सत्यमेव जयते 2 को मिलान मिलाप झावेरी निर्देशित करेंगे। फिल्म को भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, मोनिशा अडवाणी, मधु भोजवानी और निखिल अडवाणी संयुक्त रूप से प्रोड्यूस करेंगे। फिल्म 2 अक्टूबर, 2020 को रिलीज होगी।
https://www.instagram.com/p/B3D4DscFEjg/?utm_source=ig_embed
मिलाप झावेरी ने ट्वीट किया-‘जैसे हनुमान जी के दिल में बस्ते सिया-राम है, वैसे जॉन अब्राहम के 56 इंच के दिल में मेरा भारत महान है! फिल्म ‘सत्यमेव जयते 2′ अगले साल 2 अक्टूबर को रिलीज होगी।’
https://www.instagram.com/p/B3EBW0gAE3X/?utm_source=ig_embed
जॉन अब्राहम ने ट्विटर पर लिखा-‘हमेशा सच्चाई की जीत होती है !! फिर से लौटते हैं अगली गांधी जयंती पर, सत्यमेव जयते 22 अक्टूबर 2020 को रिलीज होगी।’
दिव्या खोसला कुमार ने भी निर्देशक मिलाप के ट्वीट को रि-ट्वीट किया। ‘यह भारतीय नारी है, ठान ले तो सब पे भारी है! फिल्म ‘सत्यमेव जयते 2′ 2 अक्टूबर, 2020 को रिलीज होगी।’
‘सत्यमेव जयते 2’ फिल्म ‘सत्यमेव जयते’ का सीक्वेल है। पोस्टर में जॉन खाकी वर्दी पहने हैं और उनकी छाती
पर तिरंगा बना हुआ है। पोस्टर पर ‘तन, मन, धन से बढ़कर जन, गण, मन’ लिखा है। वहीं अभिनेत्री दिव्या खोसला सलवार-कमीज के साथ तिरंगे के रंग का दुपट्टा लिए हुए नजर आ रही है। जो हवा में लहराते हुए भारत के नक्शे के आकर में दिखाई दे रहा है। यह फिल्म देशभक्ति, एक्शन इमोशन, ड्रामा, मनोरंजन का पंच है। फिल्म अगले साल गांधी जयंती पर 2 अक्टूबर को रिलीज होगी।