विधानसभा उपचुनाव: भाजपा ने 32 सीटों के लिए प्रत्याशी किए घोषित, देखे पूरी लिस्ट

Image result for मोदी शाह

भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा उपचुनाव के लिए कुल 32 उम्मीदवारों की सूची आज यहां जारी की । इनमें असम, बिहार, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश, केरल, मध्य प्रदेश, मेघालय, ओडिशा, पंजाब, सिक्किम, तेलंगाना और उत्तर प्रदेश की कुल 32 विधानसभा सीटें शामिल हैं।

बता दें कि 27 सितंबर को छत्तीसगढ़, केरल, त्रिपुरा और उत्तर प्रदेश में चार विधानसभा सीटों के नतीजे सामने आए थे। इन सीटों लिए उपचुनाव का मतदान 23 सितंबर को हुआ था। वहीं कर्नाटक की बात करें तो चुनाव आयोग ने कर्नाटक में विधानसभा की 15 सीटों पर उपचुनाव के लिये नयी तारीखों की घोषणा करते हुये 21 अक्तूबर के स्थान पर अब 5 दिसंबर को मतदान कराने का फैसला किया है। आयोग द्वारा जारी नयी अधिसूचना के मुताबिक इन सीटों पर उपचुनाव के लिये 5 दिसंबर को मतदान और 9 दिसंबर को मतगणना होगी।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker