उप्र में बारिश से 9 लोगों की मौत, मुख्यमंत्री ने तत्काल राहत पहुंचाने के दिए निर्देश
मृतकों के आश्रितों को 4-4 लाख रुपये की आर्थिक मदद की घोषणा
मुख्यमंत्री योगी ने अधिकारियों को क्षेत्र भ्रमण करने के दिए निर्देश
उत्तर प्रदेश में लगातार हो रही बारिश का सिलसिला शुक्रवार को भी जारी है। इस आफत की बारिश से उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जनपदों में अब तक 09 लोगों की मौत होने की खबर है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के आश्रितों को 24 घण्टे के भीतर 4-4 लाख रुपये की आर्थिक मदद देने की घोषणा की है। साथ ही मुख्यमंत्री ने बाढ़ एवं अतिवृष्टि के मद्देनजर सभी मण्डलायुक्तों एवं जिलाधिकारियों को पूरी तत्परता से समस्त राहत कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि अधिकारी क्षेत्र का भ्रमण कर राहत कार्य पर नजर रखें। उन्होंने यह भी निर्देश दिए हैं कि अतिवृष्टि से मृत्यु होने की स्थिति में मृतकों के आश्रितों को 24 घण्टे के भीतर 4 लाख रुपये की आर्थिक मदद दी जाए।
मुख्यमंत्री ने घायलों के उपचार के लिए समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि जल जमाव की स्थिति में प्राथमिकता पर जल निकासी की व्यवस्था करायी जाए। उल्लेखनीय है कि अभी तक उत्तर प्रदेश में तेज बारिश से चन्दौली में 03, अमेठी, भदोही और प्रतापगढ़ में 2-2 तथा अयोध्या और वाराणसी में एक-एक लोगों की मौत हुई है।