बैंक घोटाला : ED ने शरद पवार और अजीत पवार के खिलाफ दर्ज की FIR

बैंक घोटाले में शरद पवार और उनके भतीजे अजित पवार समेत 70 लोगों पर एफआईआर

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने महाराष्‍ट्र को-ऑपरेटिव बैंक घोटाला मामले में एनसीपी प्रमुख शरद पवार और अजीत पवार के खिलाफ मंगलवार को एफआईआर दर्ज की है। ईडी की एफआईआर में आनंद राव और जयंत पाटिल का भी नाम शामिल है।

ईडी ने महाराष्‍ट्र को-ऑपरेटिव बैंक घोटाला मामले में मनी लॉड्रिंग का जो केस दर्ज किया है, उसमें बैंक से जुड़े 70 लोगों के नाम शामिल हैं। उल्‍लेखनीय है कि ये घोटाला 25 हजार करोड़ रुपये का है। इस मामले में एक शुरुआती एफआईआर मुंबई पुलिस ने दर्ज की थी। इससे पहले महाराष्ट्र स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक (एमएससीबी) घोटाला मामले में बॉबे हाईकोर्ट ने मुंबई पुलिस को शरद पवार और उनके भतीजे अजित पवार समेत 70 अन्य लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया था।

हाईकोर्ट ने माना था कि इन सभी आरोपितों को घोटाले के बारे में पूरी जानकारी थी। प्रथम दृष्‍टया इनके खिलाफ पुख्ता सबूत हैं। अदालत ने मुंबई पुलिस की आपराधिक शाखा को पांच दिन के भीतर एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए थे, जिस पर अमल करते हुए मुंबई पुलिस ने पहली एफआईआर दर्ज की थी।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker