VIDEO : अब शक्तिमान भी हो गए पुलिसवाले का शिकार, काटा चालान थमा दी इतने की रसीद
नए यातायात नियमों का खौफ वाहन चालकों में जबरदस्त देखने काे मिल रहा है. टू व्हीलर चलाने वालो को नए नियमों को लेकर खासतौर पर परेशान हैं. सड़क पर चालान कटने का डर उन्हें सताने लगा है। एक सितम्बर से केंद्र सरकार ने नए नियम लागू कर जुर्माना की राशि बढ़ाने का ऐलान कर किया था. अब से हेलमेट न पहनने पर पांच सौ के बजाय एक हजार रुपये का जुर्माना लगेगा. यातायात नियमावली में संशोधन लाेगाें की जुबां पर चर्चा का विषय है. सोशल मीडिया भी कमेंट्स से भरा पड़ा है. इन सबके बीच शहर में सात दिनों के ट्रैफिक आंकड़े बता रहे हैं कि सख्ती के कारण ट्रैफिक नियम ताेड़ने वाले लाेगाें की संख्या में काफी कमी आई है.
बता से मोटर व्हीकल एक्टमें बदलाव के बाद से आम आदमी जायदा परेशान है वही पुलिसवालों की चालान की खबरें भी इन दिनों सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रही हैं. वही इस सब के बीच अब शक्तिमान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में साफ तौर पार दिखाया गया है कि ट्रैफिक पुलिस ने शक्तिमान का भी चालान काट दिया. शक्तिमान के इस वीडियो के वायरल होने पर लोगों के रिएक्शन भी आने भी शुरू हो गए हैं.
सोशल मीडिया पर तेजी से विरला हो रहे शक्तिमान के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि ट्रैफिक पुलिस उसे पकड़ लेती है और कहती है कि तुम बिना लाइसेंस के हवा में उड़ते रहते हो, इसलिए अब तुम्हारा भी चालान कटेगा. शक्तिमान चालान के नाम पर शॉक्ड रह जाता है. शक्तिमान बच्चों के बीच बहुत लोकप्रिय नाटक हुआ करता था. हालांकि किसी कारण से यह नाटक बहुत पहले बंद हो गया था, लेकिन इसकी यादें आज भी लोगों के मन में ताजा है.