महिला ने बना डाली ऐसी Maggi, लोग बोले- ‘ये तो जहर से भी है खतरनाक…’ देखें VIDEO

Related image

इस दुनिया में कलाकारों की कमी नहीं है. यहाँ एक कलाकार ढूंढने जाओ तो हजारो मिल जाते है. जी हां यहाँ बहुत से ऐसे लोग है, जिनमे एक अलग हुनर होता है, लेकिन अफ़सोस कि उन्हें उनके हुनर के बारे में पता भी नहीं होता. हालांकि जाने अनजाने अपने हुनर को लोगो के सामने पेश करने के बाद व्यक्ति काफी मशहूर हो जाता है और लोग केवल उसी के बारे में चर्चा करते है. आज हम अपने पोस्ट के माध्यम से आपको ऐसे VIDEO के बारे में बताने जा रहे है. जिसे देखने के बाद आपके रौंगटे खड़े हो जायेंगे.

बताते चले आज के समय में  लोगो को मैगी नूडल्स का काफी क्रेज है. ये फटाफट बनने वाली डिश बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक खाते हैं और लोगो को पसंद भी है. इसके मसाले के टेस्ट को काफी पसंद किया जाता है. लेकिन इस बीच बता दे एक महिला ने दूध डालकर मैगी बनाई. जिसके बाद लोगों में काफी गुस्सा जाहिर कर रहे है. कई लोगों ने इस रेसिपी को सबसे बेकार बताया है. उन्होंने मसालेदार मैगी नहीं, बल्कि मीठी मैगी बनाई. जिसको देखकर लोग काफी खफा हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर इस वीडियो को शेयर किया जा रहा है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस वायरल वीडियो में महिला ने दूध वाली मैगी बनाने की रेसिपी बताई है. उन्होंने पानी की जगह मैगी में दूध डाला और मीठी मैगी बनाई. इस वीडियो को ट्विटर पर एक यूजर ने डाला, जिसे 2 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. कुछ लोगों को इस रेसिपी से नफरत हो गई. एक यूजर ने लिखा- ‘अब मैं एक महीने तक मैगी नहीं खा पाऊंगा.’ अन्य यूजर ने लिखा- ‘मतलब कुछ भी… हद ही है…’

https://twitter.com/Spectatorsindx/status/1172198178638065664

इस वीडियो में उन्होंने दूध के अलावा मैगी में गुलाब के सूखे पत्ते और क्रीम डाली. जिसके बाद प्लेट में डिश को रख दिया. एक यूजर ने सूर्यवंशम फिल्म के एक सीन को याद करते हुए लिखा- ‘ये मैगी तो जहर वाली खीर से भी खतरनाक है.’

कई लोगों ने इस डिश को सपोर्ट भी किया है. एक यूजर ने लिखा- ‘मीठा पसंद करने वाले भी मैगी की इस डिश को पसंद करेंगे. बहुत शानदार.’ अन्य यूजर ने लिखा- ‘बिना टेस्ट किए किसी भी डिश को बेकार नहीं कहा जा सकता. हो सकता है कि ये डिश टेस्ट करने में अच्छी हो.’

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker