विदेशी महिला से दो पुलिसकर्मियों ने किया दुष्कर्म, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
ये इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला यूपी के मथुरा से सामने आया है जहाँ विदेशी महिला से दो सिपाहियों ने दुष्कर्म किया और उसका वीडियो क्लीप भी बना लिया। इस मामले के उजागर होने के बाद शनिवार को एसएसपी ने एक टीम गठित कर आरोपित सिपाहियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए हैं। आरोपित फरार हैं। पुलिस की टीम आगरा और आसपास के स्थानों पर लगातार दबिश दे रही है।
सादाबाद क्षेत्र की रहने वाली किर्गिस्तान की विदेशी महिला ने शुक्रवार की शाम थाना कोतवाली में दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया था। आरोप है कि आगरा में तैनात सिपाही धर्मेंद्र गिरि और आकाश ने उसके साथ 31 अगस्त को कोतवाली क्षेत्र स्थित एक गेस्ट हाउस में दुष्कर्म किया है। विरोध करने पर बनाई गयी अश्लील वीडियो क्लिप को वायरल करने की धमकी दी।
कोतवाली प्रभारी अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि आरोपित सिपाहियों की तलाश की जा रही है। सीओ सिटी राकेश कुमार ने बताया कि पीड़िता को चिकित्सीय परीक्षण के लिया बुलाया गया है, लेकिन वह नहीं आ सकी। इसलिए उसका मेडिकल नहीं हो सका है। आरोपितोंं की तलाश की जा रही है।