पुलिस ने कटा चालान तो नशे में धुत युवक ने बाइक को लगाई आग, देखे VIDEO
1 सितम्बर से ट्रैफिक के नए नियम लागू होने के बाद से ही देश भर में चालान काटे जाने की खबरे इन दिनों सुर्खियां बन रही हैं। वही मोटर व्हीकल संशोधन अधिनियम पास होने के बाद यातायात नियमों का पालन न करने वालो पर कड़ी कार्रवाई शुरू हो गई है. ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों पर नए अधिनियम के मुताबिक भारी जुर्माना लगाया जा रहा है.
वही इस बीच एक तजा मामला राजधानी दिल्ली के शेख सराय फेज 1 इलाके से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. जहाँ ट्रैफिक पुलिस द्वारा चालान काटे जाने से गुस्साए युवक ने अपनी ही बाइक को आग लगा दी. जिससे वहा हडकंप मच गया. जानकारी के मुताबिक फेज 1 इलाके में ट्रैफिक पुलिस वाहनों की चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान राकेश नाम का शख़्स पहुंचा. आरोप है कि वह शराब के नशे में धुत था. जिसका विडियो भी सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है.
दिल्ली के शेख सराय इलाके में एक बाइक सवार ने ट्रैफिक पुलिस द्वारा चालान काटने के बाद नाराज़ होकर अपनी बाइक में आग लगाई,पुलिस के मुताबिक बाइक सवार नशे की हालत में लग रहा है,मेडिकल जांच कराई जा रही है pic.twitter.com/1sRPrNlFjE
— Mukesh singh sengar मुकेश सिंह सेंगर (@mukeshmukeshs) September 5, 2019
जानकारी के मुताबिक बताते चले चालान करने के बाद पुलिस ने उसकी बाइक को भी जब्त कर लिया। तभी राकेश को इतना गुस्सा आया कि उसने अपनी बाइक को आग के हवाले कर दिया। बाइक सवार की इस हरकत से ट्रैफिक पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया.. इसके बाद फायर की गाड़ियों ने पहुंचकर आग बुझाई. पुलिस ने बाइक सवार को हिरासत में ले लिया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी शराब के नशे में लग रहा था, इसलिए उसका मेडिकल करवाया जा रहा है. इस मामले में केस भी दर्ज हो गया है. आपको बता दें कि नया मोटर व्हीकल एक्ट पास होने के बाद यातायात नियमों का पालन न करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है