डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने जल निगम की एक्सईएन का झूठ पकड़ा

बरेली के फरीदपुर विकासखंड के गांव लौंगपुर में शनिवार को हुई जन चौपाल में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के सामने ग्रामीणों ने जल निगम के अधिकारी की पोल खोल दी। वह जल जीवन मिशन पर खुले मंच से चर्चा कर रहे थे। चौपाल में ग्रामीणों से पूछा कि आपके घरों में टंकी का पानी पहुंच रहा है। जवाब मिला- नहीं। इस पर डिप्टी सीएम मंच ने जल निगम के जिम्मेदार अधिकारियों के विरुद्ध जांच कर कार्रवाई के आदेश सीडीओ को दिए।

उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार न होता तो अमेरिक से पहले भारत विकसित देश बन जाता। इससे पहले स्टॉल के निरीक्षण के दौरान डिप्टी सीएम ने जल निगम की एक्सईएन कुमकुम गंगवार से पूछा था कि सभी घरों में टंकी का पानी पहुंच रहा है या नहीं? इस पर अभियंता ने हां में उत्तर दिया था। जब उन्होंने मंच से सवाल किया तो नकारात्मक जवाब मिला। इस पर उन्होंने नाराजगी जताई।

80 परिवारों को नहीं मिला पानी का कनेक्शन
लौंगपुर के प्रधान सुदामा तोमर के मुताबिक, ग्राम पंचायत की आबादी 6215 है। कुल 325 घरों में 700 परिवार निवास करते हैं। जनवरी 2024 में 3.50 करोड़ रुपये से ओवरहेड टैंक का निर्माण और पाइपलाइन डालने का काम शुरू हुआ था। 4.50 किमी तक पाइप डाली गई। 620 परिवारों को कनेक्शन मिले हैं। 80 परिवार अब भी वंचित हैं।

सीडीओ देवयानी ने बताया कि ग्राम पंचायत लौंगपुर में जल जीवन मिशन के कार्यों की जांच कराएंगे। जल निगम के अधिशासी अभियंता ने पोर्टल पर क्या आंकड़े फीड किए हैं। समग्र रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई करेंगे।

कृषि विभाग के स्टाल पर असंतुष्ट हुए डिप्टी सीएम
कृषि विभाग के मृदा परीक्षण स्टॉल पर डिप्टी सीएम ने पूछा कि जिस उत्पादन के लिए किसानों को प्रेरित किया, उसमें कितनी सफलता मिली? उचित उत्तर न मिलने पर सीडीओ से कहा कि एक डाटा बनवाएं कि कितने किसानों ने मृदा का परीक्षण कराया है। परीक्षण के हिसाब में किसान को खेत में क्या करना चाहिए और उसने क्या किया, फसल उत्पादन कैसा रहा? ऐसे वह वह महिला कल्याण और समाज कल्याण विभाग के स्टाल पर भी बहुत संतुष्ट नहीं दिखे। स्टाल पर कितने जरूरतमंदों का पंजीयन किया है, इसका उत्तर वहां मौजूद अधिकारी नहीं दे पाए थे।

प्रधान ने बारात घर की रखी मांग
गांव बरातघर बनवाने की मांग प्रधान सुदामा ने डिप्टी सीएम के सामने रखी। फरीदपुर में लाइनपार मठिया के लोगों ने डिप्टी सीएम को पितांबरपुर रेलवे फाटक के पास बंद रास्ते की समस्या बताई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker