बिहार विधानसभा के नए अध्यक्ष बने प्रेम कुमार

बिहार की राजनीति से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। बीजेपी के विधायक डॉ. प्रेम कुमार (Prem Kumar) को विधानसभा अध्यक्ष बनाया गया है। प्रेम कुमार निर्विरोध स्पीकर चुने गए हैं। उन्होंने सोमवार को विधानसभा सचिवालय में अपना नामांकन भरा था।
बीजेपी विधायक प्रेम कुमार के स्पीकर बनते ही सदन में जय श्री राम के नारे लगने लगे। इसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव मिलकर उन्हें अध्यक्ष की कुर्सी तक लेकर आए। स्पीकर चुने जाने पर नीतीश कुमार ने प्रेम कुमार को बधाई दी। साथ ही उनके काम की सराहना भी की।
कैबिनेट मंत्री में रहे चुके हैं प्रेम कुमार
बता दें कि प्रेम कुमार पिछले तीन दशकों से लगातार चुनाव जीतते आए हैं और संगठन में भी उनकी मजबूत पकड़ मानी जाती है। प्रेम कुमार गया टाउन से लगातार नौ बार जीते चुके है। वे मंत्री के रूप में भी कई महतवपूर्ण विभाग संभाल चुके हैं। कृषि, पशुपालन, पर्यटन, सहकारिता, आपदा प्रबंधन, पर्यावरण और स्वास्थ्य इंजीनियरिंग जैसे लगभग हर बड़े विभाग का कुश्लतापूर्वक संचालन किया है।





