बिहार: नशा मुक्ति दिवस पर सीएम नीतीश की लोगों से अपील

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज नशामुक्ति दिवस के अवसर पर लोगों से हर प्रकार के नशे से मुक्ति का प्रण लेने की अपील की है। मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर लिखा- नशामुक्ति दिवस पर हम सबको हर प्रकार के नशे से दूर रहने का संकल्प लेना चाहिए। नशामुक्त समाज के निर्माण में अपनी भूमिका निभाते हुए हम सभी मिलकर बिहार को समृद्ध, स्वस्थ और खुशहाल बनाएं।
बता दें कि पूरे विश्व में आज अंतरराष्ट्रीय नशा निषेध दिवस मनाया जा रहा है। हर साल दुनियाभर में इसे 26 जून को एक साथ मनाया जाता है। इसका मुख्य उद्देश्य लोगों को नशा और इससे होने वाले कुप्रभाव के प्रति जागरूक करना है।





