बिहार में ठंड-प्रदूषण की दोहरी मार

बिहार में पिछले कई दिनों से न्यूनतम तापमान जहां 10°C से नीचे बना हुआ था, वहीं पश्चिमी हवा के थोड़ा धीमा पड़ने के बाद तापमान मामूली बढ़ा है। लेकिन यह बढ़ोतरी राहत के बजाय गाढ़े कोहरे के रूप में ज्यादा परेशान कर रही है। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले 48 घंटों में Weather Pattern फिर बदल सकता है। पटना से गया तक स्थिति ऐसी है कि अस्पतालों में Heart & Respiratory Patients की संख्या लगभग डेढ़ गुना बढ़ गई है।

गया में कोहरे की सबसे गंभीर स्थिति, पटना भी धुंधली सुबह में घिरा
बुधवार की सुबह बिहार के कई इलाकों में कोहरा छाया रहा, लेकिन गया सबसे ज्यादा प्रभावित रहा जहाँ विजिबिलिटी सिर्फ 600 मीटर पर सिमट गई। हवा की रफ्तार कम होने का असर रात के तापमान पर दिखा, लेकिन उसी के साथ कोहरे की मात्रा बढ़ गई। पटना में भी सुबह-सवेरे विजिबिलिटी बेहद कम रही। ग्रामीण क्षेत्रों में खेतों पर Heavy Dew Layer दिखने लगी है। पिछले 24 घंटों में तापमान में 1–3°C तक बढ़ोतरी दर्ज हुई। पूर्णिया में दिन का उच्चतम तापमान 30.8°C, जबकि औरंगाबाद में न्यूनतम 12.2°C रहा। मौसम विभाग का कहना है कि इस पूरे हफ्ते Dry & Cool Weather Pattern जारी रहेगा।

आज का मौसम: सुबह घना कोहरा, दोपहर में थोड़ी राहत
गुरुवार को भी हवाओं के रुख में खास बदलाव नहीं होगा। मौसम Dry रहेगा और पछुआ हवा की हल्की गति (25 kmph तक) बनी रहेगी। राज्य में अधिकतम तापमान 26–32°C और न्यूनतम 12–18°C के बीच रहने की संभावना है। गया, नवादा और औरंगाबाद वाले क्षेत्रों में कोहरा और ठंड की डबल मार जारी रहेगी।

मौसम में बड़ा बदलाव संभव—22 नवंबर के बाद नया सिस्टम सक्रिय हो सकता है
IMD के अनुसार अगले 3–4 दिनों में तापमान में खास बदलाव नहीं होगा, लेकिन 22 नवंबर के आसपास Bay of Bengal में एक Low Pressure System बनने की संभावना है। अगर यह सिस्टम पश्चिम–उत्तर-पश्चिम दिशा में सक्रिय हुआ तो बिहार का मौसम बदल सकता है। यह बदलाव बारिश, बादल या ठंड किस रूप में आएगा, इसकी स्थिति जल्द स्पष्ट होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker