दिव्यांग खिलाड़ी की मदद को आगे आए सीएम साय

जनदर्शन के दौरान मुख्यमंत्री ने रायपुर के तेलीबांधा क्षेत्र से आई 11 वर्षीय पूनम और उसकी माता से भी भेंट की। पूनम सेरेब्रल पाल्सी से पीड़ित है और बोलने में असमर्थ होने के बावजूद अपने पैरों से सुंदर चित्र बनाती है। मुख्यमंत्री ने पूनम से स्नेहपूर्वक बात की और उसकी कला की सराहना की। उन्होंने उसकी पढ़ाई की उचित व्यवस्था करने, विशेष विद्यालय में भर्ती कराने और छात्रवृत्ति प्रदान करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने माता से कहा कि आपको चिंता करने की आवश्यकता नहीं, सरकार आपकी बिटिया के साथ है।
कार्यक्रम में एक अन्य अनूठी झलक भी देखने को मिली। भिलाई के 55 वर्षीय कलाकार अंकुश देवांगन अपनी अद्भुत माइक्रो आर्ट कृति लेकर जनदर्शन में पहुंचे। उन्होंने मुख्यमंत्री को संगमरमर पर तराशी गई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सूक्ष्म प्रतिमा भेंट की, जिसे देखने के लिए फ्रेम में माइक्रोस्कोपिक लेंस लगाया गया था। फ्रेम के पीछे अयोध्या के श्री रामलला मंदिर की सुंदर आकृति भी उकेरी गई थी।
मुख्यमंत्री ने इस अद्वितीय कलाकृति की प्रशंसा करते हुए कहा कि “यह केवल कला नहीं, बल्कि समर्पण और धैर्य का प्रतीक है। अंकुश जी की कृति प्रधानमंत्री के प्रति सम्मान और श्रद्धा की सुंदर अभिव्यक्ति है।” उन्होंने कलाकार को राज्य स्तर पर प्रदर्शनी लगाने का प्रस्ताव दिया और कहा कि सरकार ऐसी प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करेगी।
अंकुश देवांगन ने बताया कि इस आधे सेंटीमीटर की प्रतिमा को बनाने में उन्हें लगभग दो महीने लगे। उन्होंने कहा कि दिन में नौकरी और रात में कला यही मेरा जीवन है। मोदी जी ने राम मंदिर का सपना पूरा किया, इसलिए मैंने दोनों को एक ही फ्रेम में स्थान दिया। मुख्यमंत्री ने इस कलाकृति को अपने कार्यालय में विशेष स्थान देने का निर्णय लिया। उन्होंने कहा कि ऐसे प्रेरणादायक उदाहरण जनदर्शन को केवल समस्या समाधान का मंच नहीं, बल्कि संवेदनशील शासन और मानवीय जुड़ाव का प्रतीक बनाते हैं।





