मंगलवार को बढ़ी ‘हक’ और ’जटाधरा’ की कमाई क्या रहा कलेक्शन

मंगलवार का दिन बॉक्स ऑफिस पर कुछ फिल्मों के लिए शुभ संकेत लेकर आया। वहीं कुछ में गिरावट देखने को मिली है। ‘हक’ की कमाई में एकबार फिर से उछाल देखने को मिला है। वहीं ‘जटाधरा’, ‘प्रेडेटर बैडलैंड्स’ और ‘द गर्लफ्रेंड’ के कलेक्शन में भी मामूली बढ़त देखने को मिली है। चलिए जानते हैं ‘द ताज स्टोरी’, ‘थामा’ से लेकर ‘एक दीवाने की दीवानियत’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन।

हक

यामी गौतम और इमरान हाशमी की फिल्म ‘हक’ ने बॉक्स ऑफिस पर 1.75 करोड़ रुपये से शुरुआत की थी। इसके बाद फिल्म के कलेक्शन में कुछ बढ़त देखने को मिली थी। लेकिन वीकएंड के बाद फिल्म की कमाई में गिरावट आई थी। बीते दिन मंगलवार को फिल्म ने 1.25 करोड़ रुपये कमाए, जबकि इसने सोमवार को 1.05 करोड़ रुपये कमाए थे। फिल्म ‘हक’ ने अभी तक पांच दिनों में कुल 11.25 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। इस फिल्म का निर्देशन सुपर्ण एस. वर्मा ने किया है।

जटाधरा

सुधीर बाबू और सोनाक्षी सिन्हा अभिनीत ‘जटाधरा’ शुरुआती दिनों से बॉक्स ऑफिस पर कमजोर पड़ती नजर आई। फिल्म ने बीते दिन मंगलवार को 60 लाख रुपये कमाए थे। वहीं इसने सोमवार को 55 लाख रुपये कमाए थे। ‘जटाधरा’ ने अभी तक 5 दिनों में कुल 4.54 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। फिल्म का निर्देशन अभिषेक जायसवाल ने किया है। इसके अलावा फिल्म में सुधीर बाबू और सोनाक्षी सिन्हा के साथ शिल्पा शिरोडकर, इंदिरा कृष्णन, रवि प्रकाश, राजीव कनकला और सुभलेखा सुधाकर जैसे सशक्त कलाकार नजर आए हैं।

प्रेडेटर बैडलैंड्स

हॉलीवुड फिल्म ‘प्रेडेटर बैडलैंड्स’ भी 7 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर 2.25 करोड़ रुपये कमाए थे। वहीं फिल्म ने मंगलवार को 81 लाख रुपये कमाए थे, जबकि सोमवार को इसने 79 लाख रुपये कमाए थे। अभी तक फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 11.1 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। फिल्म में दिमित्रियस शूस्टर-कोलोमाटांगी और एले फैनिंग ने शानदार अदाकारी की है।

द गर्लफ्रेंड

रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘द गर्लफ्रेंड’ ने बीते दिन मंगलवार को बॉक्स ऑफिस पर 80 लाख रुपये कमाए। वहीं इसने सोमवार को 83 लाख रुपये कमाए थे। फिल्म ने अभी तक पांच दिनों में कुल 8.03 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। इस फिल्म में रश्मिका मंदाना और दीक्षित शेट्टी के अलावा अनु इमैनुएल, रोहिणी, कौशिक मेहता और राव रमेश हैं। इसका निर्देशन और लेखन राहुल रवींद्रन ने किया है।

द ताज स्टोरी

परेश रावल अभिनीत ‘द ताज स्टोरी’ ने मंगलवार को मात्र 17 लाख रुपये कमाए, जबकि इसने सोमवार को 40 लाख रुपये कमाए थे। ‘द ताज स्टोरी’ ने 12 दिनों में बॉक्स ऑफिस पर 16.37 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। इसके अलावा फिल्म में जाकिर हुसैन, अमृता खानविलकर, नमिता दास और स्नेहा वाघ जैसे कलाकार नजर आए हैं।

थामा

आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘थामा’ ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त शुरुआत करते हुए 24 करोड़ रुपये कमाए थे। इस फिल्म ने मंगलवार को 15 लाख रुपये कमाए, जबकि इसने सोमवार को 40 लाख रुपये कमाए थे। ‘थामा’ ने अभी तक 22 दिनों में कुल 131.6 करोड़ रुपये कमा लिए हैं।

एक दीवाने की दीवानियत

सनम तेरी कसम स्टार हर्षवर्धन राणे अभिनीत फिल्म ‘एक दीवाने की दीवानियत’ ने मंगलवार को सिर्फ 15 लाख रुपये कमाए को 1.9 करोड़ । वहीं इसने सोमवार को 50 लाख रुपये कमाए थे। फिल्म ने अभी तक कुल 75.6 करोड़ रुपये कमा लिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker