सीएम यादव कल भोपाल में ‘अनुगूंज’ सांस्कृतिक समारोह का शुभारंभ करेंगे

भोपाल में मंगलवार को शासकीय सुभाष उत्कृष्ट विद्यालय, शिवाजी नगर में शाम 5:30 बजे से स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘अनुगूंज’ का आयोजन होगा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव इस समारोह का उद्घाटन करेंगे, जबकि जनजातीय कल्याण मंत्री कुंवर विजय शाह और स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह विशेष अतिथि होंगे। ‘अनुगूंज’ दो हिस्सों में होगा। पहले हिस्से ‘धनक’ में शास्त्रीय संगीत और ओडिसी, भरतनाट्यम, कथक, मणिपुरी जैसे नृत्यों की प्रस्तुतियां होंगी। दूसरे हिस्से ‘रंगकार’ में छात्र ‘नाटक ताना बाना टूट न जाए’ का मंचन करेंगे। भोपाल सहित प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से लगभग 500 शासकीय स्कूलों के छात्र इस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। इन्होंने एक महीने की मेहनत से इन प्रस्तुतियों को तैयार किया है।

इस आयोजन के लिए स्कूल शिक्षा विभाग ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कलाकारों को मेंटर्स के रूप में शामिल किया है। इसमें संगीतकार मॉरिस लाजरस, ओडिसी नृत्य गुरु बिंदु जुनेजा, भरतनाट्यम विशेषज्ञ भारती होमबल, कथक गुरु पद्मजा रघुवंशी, मणिपुरी नृत्य आचार्य एम.के. होजाइनगंबा सिंह, रंग निदेशक सादात भारती और मंच संचालक विनय उपाध्याय जैसे दिग्गज शामिल हैं। तकनीकी और रचनात्मक निर्देशन मशहूर रंगकर्मी कमल जैन कर रहे हैं। ‘अनुगूंज’ का मंच उज्जैन के महाकाल लोक मॉडल पर बनाया गया है, जो ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ की थीम को दर्शाता है। यह समारोह छात्रों की शिक्षा के साथ-साथ उनके रचनात्मक और सर्वांगीण विकास को बढ़ावा देने का प्रयास है। यह आयोजन छात्रों में आत्मानुशासन, उत्साह और सांस्कृतिक मूल्यों को प्रोत्साहित करेगा।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker