महाराष्ट्र: डॉक्टर आत्महत्या मामले में मुख्य आरोपी सब-इंस्पेक्टर गिरफ्तार

महाराष्ट्र के सातारा में महिला डॉक्टर सुसाइड केस में पुलिस ने मुख्य आरोपी और निलंबित पुलिस उपनिरीक्षक गोपाल बदने को गिरफ्तार कर लिया गया है। सतारा जिला पुलिस अधीक्षक तुषार दोशी ने बताया कि आरोपी बदने ने सतारा पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया था। इस मामले में यह दूसरी गिरफ्तारी है। इससे पहले पुलिस ने सॉफ्टवेयर इंजीनियर और सह आरोपी प्रशांत बांकर को गिरफ्तार किया था।

हथेली पर लिखा था सुसाइड नोट

बता दें कि सातारा जिले में 28 वर्षीय महिला डॉक्टर का शव गुरुवार रात एक होटल के कमरे में फंदे से लटका मिला पाया गया था। मृतका बीड जिले की रहने वाली और फलटण के एक सरकारी अस्पताल में तैनात थी। मरने से पहले महिला डॉक्टर ने अपनी हथेली पर सुसाइड नोट लिखा, जिसमें उसने आरोप लगाया है कि सब-इंस्पेक्टर गोपाल बदने ने उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया, जबकि सॉफ्टवेयर इंजीनियर प्रशांत बनकर ने उसे मानसिक रूप से परेशान किया था।

आरोपी पुलिस इंस्पेक्टर गिरफ्तार

इस घटना के बाद पुलिस ने आरोपी पुलिस उपनिरीक्षक गोपाल बदने को शनिवार शाम को सह-आरोपी की गिरफ्तारी के कुछ घंटों बाद गिरफ्तार किया है। इससे पहले सुबह फलटण पुलिस की एक टीम ने सॉफ्टवेयर इंजीनियर प्रशांत बनकर को गिरफ्तार किया, जो डॉक्टर द्वारा अपने सुसाइड नोट में बताए गए दो लोगों में से एक था।

सतारा के पुलिस अधीक्षक तुषार दोशी ने बताया कि पुलिस उपनिरीक्षक बदने फलटण ग्रामीण पुलिस स्टेशन पहुंचे और आत्मसमर्पण कर दिया। इधर, पीड़िता को मानसिक रूप से प्रताड़ित करने और अब आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप का सामना कर रहे बांकर को सतारा जिला अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे चार दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।

मरने से पहले किया था फोन

दोनों के खिलाफ सतारा जिले के फलटण में बलात्कार और आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार बांकर उस घर के मकान मालिक का बेटा है, जहां डॉक्टर रहती थी। उन्होंने बताया कि डॉक्टर ने कथित तौर पर उसे फोन किया था और आत्महत्या करने से पहले उससे बातचीत की थी।

जांच के दौरान उसका नाम सामने आने के बाद सब-इंस्पेक्टर बदाने को सेवा से निलंबित कर दिया गया। इस बीच शुक्रवार रात डॉक्टर का बीड की वडवानी तहसील स्थित उनके पैतृक निवास पर अंतिम संस्कार कर दिया गया। उनके परिवारवालों ने मामले में आरोपियों के लिए मृत्युदंड की मांग की है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker