महिला मित्र से लूट के विरोध पर युवक की गला रेतकर हत्या

सीमापुरी स्थित दिलशाद गार्डन में बुधवार शाम चार लड़कों ने महिला मित्र से लूटपाट करने का विरोध करने पर एक युवक का गला रेत दिया। हमलावरों ने युवक के पेट और सीने में चाकू से वार किए। पीड़ित वीरेश राठौर (24) को उसके दोस्तों ने जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया जहां देर रात उसने दम तोड़ दिया।

पुलिस ने युवती भावना (33) के बयान पर पहले हत्या के प्रयास और लूटपाट का मामला दर्ज किया था, बाद में इसे हत्या में दर्ज कर लिया। पुलिस को दिए बयान में भावना ने पुलिस को बताया कि चारों आरोपियों ने उससे मोबाइल, बैग और 10 हजार रुपये कैश लूट लिया। पुलिस ने बृहस्पतिवार को सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपियों की पहचान की। पुलिस ने हत्या के मामले में दो नाबालिग समेत चार लड़कों को दबोच लिया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान सुभाष (20) और विशाल (20) के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों के पास से लूटा गया बैग बरामद कर लिया है। मोबाइल व कैश बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है।

शाहदरा जिला पुलिस उपायुक्त प्रशांत गौतम ने बताया कि वीरेश राठौर के पिता दिलशाद गार्डन में एक डीडीए पार्क में सुरक्षा गार्ड की नौकरी करते हैं। वीरेश और उसकी दोस्त भावना दोनों ही साहिबाबाद में सीसीटीवी का काम करते थे। वीरेश की मां मुन्नी देवी ने बताया कि बुधवार को वीरेश काम पर जाने की बात कहकर निकला था। उसके बाद रात करीब साढ़े आठ बजे पुलिस अधिकारियों ने कॉल कर उनको सूचना दी कि वीरेश को किसी ने चाकू मार दिए हैं।

पांच हजार रुपये नहीं लौटाने पर युवक पर चाकू से हमला, गंभीर
रोहिणी साउथ इलाके में उधार लिए पांच हजार रुपये वापस नहीं करने पर एक बदमाश ने युवक पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। युवक की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने आरोपी ऋतिक उर्फ सावन को गिरफ्तार कर हत्या के प्रयास में इस्तेमाल चाकू बरामद कर लिया है।

रोहिणी जिला पुलिस उपायुक्त राजीव रंजन ने बताया कि 5 अक्तूबर को रोहिणी साउथ थाना पुलिस को आंबेडकर अस्पताल से एक युवक को चाकू लगने के बाद भर्ती कराने की सूचना मिली। घायल युवक की पहचान इंदिरा जेजे कैंप सेक्टर-तीन रोहिणी निवासी रवि (22) के रूप में हुई। उसके गले और आसपास चाकू के गंभीर घाव थे। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे आरोपी की पहचान के लिए स्थानीय मुखबिरों को सक्रिय किया। इसके बाद आरोपी की पहचान रोहिणी साउथ थाने के घोषित बदमाश ऋतिक के रूप में हुई।

पुलिस ने आरोपी को इलाके से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि रवि ने उससे पांच हजार रुपये लिए थे जिसे वह वापस नहीं कर रहा था। सबक सिखाने के लिए उसने रवि पर चाकू से हमला कर दिया। आरोपी भी इंदिरा जेजे कैंप सेक्टर-तीन रोहिणी में रहता है। उस पर पहले से छह आपराधिक मामले दर्ज हैं।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker