मैक्रों के सहयोगी रोलैंड लेस्क्योर फ्रांस के नए वित्त मंत्री नियुक्त

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के करीबी सहयोगी रोलैंड लेस्क्योर को प्रधानमंत्री सेबेस्टियन लेकोर्नु के नेतृत्व वाली नई सरकार में वित्त मंत्री नियुक्त किया गया है। पूर्व वित्त मंत्री ब्रूनो ले मायेर को रक्षा मंत्री नियुक्त किया गया है। कई प्रमुख मंत्री पदों पर बरकरार रखे गए हैं।

वामपंथी पृष्ठभूमि वाले लेस्क्योर और उनके प्रधानमंत्री के सामने अब वर्ष के अंत तक संसद में बजट पर समझौता कराने की चुनौती है। बजट वार्ता लगातार तनावपूर्ण होती जा रही है, क्योंकि त्रिशंकु संसद में तीन वैचारिक रूप से विरोधी गुटों के बीच समझौते की आवश्यकता है।

वेल्थ टैक्स का रखा प्रस्ताव
समाजवादियों का दिल जीतने के लिए लेकोर्नु ने वामपंथियों द्वारा लंबे समय से की जा रही मांग के अनुरूप वेल्थ टैक्स का प्रस्ताव रखा है, जबकि कंपनियों और नौकरियों की रक्षा के लिए व्यवसाय मालिकों की संपत्ति को इस टैक्स से बाहर रखा है। उन्होंने बिना मतदान के संसद में बजट पारित कराने के लिए विशेष संवैधानिक शक्तियों का इस्तेमाल करने से भी इन्कार कर दिया है।

छोटा हो सकता है कार्यकाल
प्रधानमंत्री लेकोर्नु की नई अल्पमत सरकार का कार्यकाल छोटा होने के आसार हैं, क्योंकि उसे संसद में जबर्दस्त विरोध का सामना करना पड़ सकता है। नेशनल असेंबली में मैक्रों के वामपंथी विरोधी अविश्वास प्रस्ताव के जरिये लेकोर्नु को गिराने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं, मरीन ले पेन की अति-दक्षिणपंथी नेशनल रैली पार्टी जल्द ही चुनाव कराने की मांग कर रही है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker