बिहार का स्टेट हाइवे बंद, कर्मनाशा नदी में बाढ़ के कारण ककरैत मार्ग ठप

कर्मनाशा नदी एक बार फिर उफान पर आ गई है। कैमूर जिले के दुर्गावती थाना क्षेत्र में स्थित उत्तर प्रदेश और बिहार को जोड़ने वाला दुर्गावती ककरैथ मार्ग पूरी तरह से बाधित हो गया है। लगातार 48 घंटे से हो रही बारिश और मुसाखाड़ बांध से 35 हजार क्यूसेक पानी छोड़ने के बाद लतीफ शाह बीयर से हजारों क्यूसेक पानी ओवरफ्लो होकर कर्मनाशा नदी में गिर रहा है, जिससे नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ गया है।

स्थल पर पानी की तेज धारा ढाई से तीन फीट तक बह रही है। राहगीरों की सुरक्षा के दृष्टिकोण से डायल 112 की टीम ककरैथ पथ पर तैनात कर दी गई है। डायल 112 के पुलिसकर्मी नितिन कुमार ने बताया कि बढ़ते जलस्तर के कारण आवागमन पूरी तरह बंद हो गया है और सुरक्षा के लिए टीम मौके पर मौजूद है। उन्होंने राहगीरों से अपील की है कि वे समझदारी से दूसरे रास्ते का उपयोग करें, ताकि किसी भी प्रकार की दुर्घटना न हो।

स्थानीय नेता और लोजपा प्रखंड अध्यक्ष पंडित रामप्रवेश शर्मा ने कहा कि यह वही जमानिया दुर्गावती पथ है, जहां जितिया पर्व के बाद पहली बार इस तरह के बाढ़ के हालात बने हैं। उन्होंने बताया कि हर साल तेज बारिश के दौरान कर्मनाशा नदी का जलस्तर बढ़ जाता है और यह पुलिया पर छलकता है। पंडित रामप्रवेश ने प्रशासन से मांग की कि इस मार्ग पर एक स्थायी पुल का निर्माण किया जाए, जिससे भविष्य में इस तरह की समस्या से निपटा जा सके। इस तरह लगातार बढ़ते जलस्तर और तेज धारा के कारण स्थानीय लोगों और प्रशासन के लिए चुनौतीपूर्ण हालात पैदा हो गए हैं।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker