लखनऊ: छोटे व्यापारियों के लिए दिवाली गिफ्ट जैसा रहा इंटरनेशनल ट्रेड शो

यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2300 छोटे उद्यमियों व व्यापारियों के लिए दिवाली से पहले ही सहालग लेकर आया। पांच दिन के महोत्सव में एक छोटे कारोबारी ने औसतन 60 लाख का बिजनेस किया। हस्तशिल्प, खाद्य प्रसंस्करण और डेकोरेशन से जुड़े ओडीओपी उद्यमियों को आने वाले सीजन के लिए 1000 करोड़ के आर्डर अलग से मिले हैं।

इसे देखते हुए अन्य राज्य भी इंटरनेशनल ट्रेड शो कराने की तैयार कर रहे हैं। ट्रेड शो में करीब 2300 उद्यमियों और व्यापारी अपने उत्पाद लेकर आए थे। उन्हें देखने पांच लाख से ज्यादा लोग आए। छोटे उद्यमियों से डील करने के लिए 1.40 लाख से ज्यादा कारोबारी देश भर से आए। पांच दिन में 11,200 करोड़ रुपये आर्डर को लेकर पूछताछ आई।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker