अब दिल्ली होगी और स्वच्छ, सीएम रेखा ने लगाई झाड़ू,

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने सेवा पखवाड़ा के तहत शालीमार बाग के रिंग रोड पर स्वच्छता अभियान में हिस्सा लिया।इस दौरान उन्होंने दिल्लीवासियों से अपील की कि वे शहर को स्वच्छ रखने में सहयोग करें और दीवारों पर पोस्टर न चिपकाएं।

दिल्लीवालों से सीएम की अपील

सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि स्वच्छता अभियान एक सतत प्रक्रिया है। यह हमारा शहर और हमारा देश है। मैं देख रही हूं कि तंबाकू के पैकेट, पानी की बोतलें, भंडारे के बाद बची प्लेटें और हर जगह चिपके पोस्टर हमारे शहर को गंदा कर रहे हैं। हम रिंग रोड पर स्वच्छता अभियान चला रहे हैं। मैं सभी दिल्लीवासियों से अनुरोध करती हूं कि दीवारों पर न लिखें और न ही पोस्टर चिपकाएं। मैं सभी राजनेताओं से भी कहना चाहती हूं कि कम से कम मेरी तस्वीर वाले पोस्टर न लगाएं। शहर को खराब करने की इजाजत नहीं दी जाएगी।

दिल्ली के मंत्री अशीष सूद ने राजा गार्डन के पास स्वच्छता अभियान में हिस्सा लिया। उन्होंने कहा कि यह हमारी प्रतिबद्धता है। आज हमारे सैकड़ों सहयोगी स्वेच्छा से स्वच्छता अभियान में जुटे हैं। मंत्री पंकज सिंह ने धौला कुआं के रिंग रोड पर स्वच्छता अभियान में हिस्सा लिया और कहा कि सेवा पखवाड़ा शुरू हुआ है। पार्टी ने फैसला किया है कि हम दिल्ली के बाहरी इलाकों को साफ करेंगे। पीएम मोदी ने हमें सेवा का भाव सिखाया है। स्वच्छ जीवन, पवित्र जीवन और दिल्ली को साफ रखने के लिए हमारे सभी पार्षद और कार्यकर्ता सहयोग कर रहे हैं।

वहीं एनडीएमसी के उपाध्यक्ष कुलजीत सिंह चहल ने सफदरजंग अस्पताल के पास स्वच्छता अभियान में हिस्सा लेते हुए कहा कि 17 सितंबर को पीएम मोदी के जन्मदिन से शुरू हुए सेवा पखवाड़ा के तहत स्वच्छता अभियान में हमने दिल्ली के लिए संकल्प लिया है। आज हम सफदरजंग अस्पताल के सामने हैं। हम पीएम मोदी के स्वच्छता के संकल्प को पूरा करेंगे। आज दिल्ली विकास के लिए जानी जा रही है। मां यमुना और दिल्ली को साफ किया जा रहा है।

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि स्वच्छता अभियान के तहत आज हम दिल्ली के सभी नागरिकों और हमारे सफाई कर्मचारियों के साथ मिलकर 33 स्थानों पर छोटा सा प्रयास कर रहे हैं ताकि दिल्ली को सुंदर बनाया जा सके। स्वच्छता को हम सभी के जीवन का अभिन्न हिस्सा होना चाहिए। यह हमारी दिल्ली है, तो आइए इसे मिलकर स्वच्छ रखें।

दिल्ली के मंत्री रविंदर इंद्रजीत सिंह ने कहा कि दिल्ली के लोगों से अपील की गई है कि वे दिल्ली की दीवारों को स्वच्छ और व्यवस्थित रखें ताकि हमारा शहर साफ दिखे। इस संबंध में मुख्यमंत्री ने कहा कि कोई भी अपने पोस्टर न लगाए। अगर कोई ऐसा करता है, तो उसके खिलाफ कार्रवाई भी की जा सकती है। यह एक अच्छी पहल है और बहुत जरूरी है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker