सीएस एग्जीक्यूटिव और प्रोफेशनल दिसंबर सेशन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू

सीएस प्रोफेशनल एवं एग्जीक्यूटिव जून रिजल्ट घोषित किया जा चुका है। इसके बाद 26 अगस्त से दिसंबर सेशन की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन भी स्टार्ट हो गए हैं। इच्छुक अभ्यर्थी बिना लेट फीस के 25 सितंबर तक एवं लेट फीस के साथ 10 अक्टूबर 2025 तक ऑनलाइन माध्यम से एप्लीकेशन फॉर्म भर सकेंगे।

भारतीय कंपनी सचिव संस्थान (ICSI) की ओर से जून सेशन 2025 का रिजल्ट जारी होने के बाद 26 अगस्त से सीएस एग्जीक्यूटिव और प्रोफेशनल दिसंबर सेशन के लिए रजिस्ट्रेशन स्टार्ट कर दिए गए हैं। इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी इस दिसंबर एग्जाम में शामिल होने के लिए ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट icsi.edu या smash.icsi.edu पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

इस डेट तक रहेगा आवेदन का मौका
इस परीक्षा में भाग लेने के लिए आवेदन की लास्ट डेट बिना लेट फीस के 25 सितंबर 2025 निर्धारित की गई है। इसके बात उम्मीदवार लेट फीस 250 रुपये के साथ 10 अक्टूबर 2025 तक फॉर्म भर पाएंगे।

आवेदन फीस
सीएस एग्जीक्यूटिव एग्जाम के लिए आवेदन करने पर उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 1500 रुपये जमा करना होगा वहीं प्रोफेशनल प्रोग्राम के लिए रजिस्ट्रेशन करने पर 1800 रुपये का भुगतान करना होगा। एक बार आवेदन भर जाने के बाद उसमें किसी प्रकार के बदलाव के लिए उम्मीदवारों को 250 रुपये जमा करना होगा। ओवरसीज (दुबई सेंटर के लिए) उम्मीदवारों को फीस के रूप में 100 USD जमा करना होगा।

एप्लीकेशन प्रॉसेस
सीएस एग्जीक्यूटिव एवं प्रोफेशनल एग्जाम फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
वेबसाइट के होम पेज पर रजिस्ट्रेशन से संबंधित लिंक पर क्लिक करके मांगी गई डिटेल भरकर पंजीकरण करें।
रजिस्ट्रेशन होने के बाद अभ्यर्थी अन्य डिटेल्स भरकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर लें।
इसके बाद निर्धारित शुल्क जमा करें और पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म को सबमिट कर दें।
ICSI CS December 2025 Registration Form

परीक्षा इन डेट्स में होगी संपन्न
आईसीएसआई की ओर से दिसंबर सेशन के लिए प्रोफेशनल एवं एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम (सिलेबस 2022) की परीक्षाओं का आयोजन 22 दिसंबर से 29 दिसंबर 2025 तक करवाया जायेगा।

जून सेशन के रिजल्ट घोषित
आईसीएसआई सीएस एग्जीक्यूटिव और प्रोफेशनल जून 2025 एग्जाम में भाग लेने वाले उम्मीदवारों का रिजल्ट 25 अगस्त 2025 को जारी कर दिया गया है। उम्मीदवार अपना रिजल्ट ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट icsi.edu पर जाकर मांगी गई डिटेल (रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर) दर्ज करके चेक कर सकते हैं।

ऑनलाइन माध्यम से सीएस प्रोफेशनल एवं एग्जीक्यूटिव रिजल्ट की मार्कशीट की प्रति ही डाउनलोड की जा सकती है। ओरिजिनल मार्कशीट आईसीएसआई की ओर से अभ्यर्थियों के रजिस्टर्ड पते पर 30 दिनों के अंदर पहुंचा दी जाएगी। अगर उम्मीदवारों को परिणाम घोषित होने की तारीख से 30 दिनों के भीतर मार्कशीट नहीं मिलती है, तो उन्हें अपना पंजीकरण नंबर निर्दिष्ट करते हुए exom@icsi.edu पर अधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker