पासपोर्ट आपके द्वार! NIFT पटना में 26-27 अगस्त को मोबाइल वैन कैंप का आयोजन

क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय, पटना द्वारा राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान (NIFT), पटना में 26 और 27 अगस्त, 2025 को पासपोर्ट सेवा मोबाइल वैन कैम्प आयोजित किया जाएगा।
क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय, पटना द्वारा भारत सरकार के विदेश मंत्रालय की महत्वाकांक्षी परियोजना “पासपोर्ट आपके द्वार” के तहत 26 और 27 अगस्त, 2025 को राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान (NIFT), पटना में विशेष पासपोर्ट सेवा मोबाइल वैन कैम्प का आयोजन किया जाएगा। इस कैम्प का उद्घाटन क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी श्रीमती स्वधा रिजवी और NIFT, पटना के निदेशक कर्नल राहुल शर्मा करेंगे। इस कैंप का उद्देश्य संस्थान के शिक्षकों और कर्मचारियों को पासपोर्ट सेवाओं के लिए सुविधा प्रदान करना है।
कैंप में नए (Fresh) और पुनर्निमित (Re-issue) पासपोर्ट आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। प्रतिदिन 55 अपॉइंटमेंट स्लॉट उपलब्ध होंगे। आवेदक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बाद निर्धारित शुल्क जमा कर अपॉइंटमेंट ले सकते हैं। निर्धारित दिन और समय पर आवेदन करने वाले आवेदक को अपने आवश्यक दस्तावेज़, उनकी स्व-अभिप्रमाणित छायाप्रति, फोटो और उंगलियों के निशान के साथ सशरीर उपस्थित होना आवश्यक है।
जिन आवेदकों ने बिना अपॉइंटमेंट या तत्काल सेवा, पीसीसी आवेदन आदि के लिए आवेदन किया है, उन्हें इस कैंप में सेवा नहीं दी जाएगी। अधिक जानकारी और ऑनलाइन अपॉइंटमेंट के लिए आवेदक www.passportindia.gov.in वेबसाइट पर देख सकते हैं। क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय, पटना इस प्रकार की सेवा भविष्य में भी जारी रखने के लिए प्रतिबद्ध है।