हाईवे पर डीसीएम से टकराई तेज रफ्तार कार, कोचिंग संचालक और छात्र की मौत

शाहजहांपुर के तिलहर थाना क्षेत्र में रविवार को बंथरा के पास हाईवे पर हादसा हो गया। तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर दूसरी साइड में जाकर डीसीएम से टकरा गई, जिससे उसमें सवार कोचिंग संचालक और छात्र की मौत हो गई।

शाहजहांपुर में दिल्ली-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर तिलहर थाना क्षेत्र के बंथरा ओवरब्रिज पुल के पास तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर दूसरी लेन में जाकर सामने से आ रही डीसीएम से टकरा गई। हादसे में कार सवार शिक्षक व उनके शिष्य की मौत हो गई। तीसरे की हालत गंभीर बनी हुई है।

तिलहर के मोहल्ला कुंवरगंज निवासी मंडी आढ़ती उमेश गुप्ता का 27 वर्षीय बेटा शोभित गुप्ता कोचिंग संचालक है। रविवार सुबह किसी काम से शाहजहांपुर गए थे। उनके साथ कोचिंग में पढ़ने वाले मोहल्ला बहादुरगंज निवासी व्यापारी विनोद का 18 वर्षीय पुत्र कार्तिकेय व गांव पुरायू निवासी यश भी थे।

10 फुट उछलकर दूसरी साइड में जाकर गिरी कार
दोपहर बाद करीब ढाई बजे वापसी के दौरान बंथरा ओवरब्रिज के पास कार अनियंत्रित हुई और दस फुट उछलकर दूसरी साइड में जाकर सामने से आ रही डीसीएम से टकरा गई। हादसे की सूचना पर पुलिस पहुंची और तीनों को राजकीय मेडिकल कॉलेज भेजा। यहां डॉक्टर ने परीक्षण के बाद शोभित गुप्ता व कार्तिकेय को मृत घोषित कर दिया। सीओ तिलहर ज्योति यादव ने बताया कि तहरीर आने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

पत्नी का उजड़ा सुहाग, बेटे के बिखरे सपने
शोभित गुप्ता कोचिंग में बच्चों को पढ़ाते थे। शोभित की मौत की खबर सुन उसकी पत्नी अनन्या व मां गीता देवी का रो-रोकर हाल बेहाल हो गया है। परिजनों ने बताया कि मृतक का ढाई साल का बेटा व्यांश है। जिसकी जिम्मेदारी मां के कंधों पर आ गई है।
11वीं में पढ़ता था कार्तिकेय
परिजनों ने बताया कि कार्तिकेय कक्षा 11 की पढ़ाई कर रहा था। शव को देख उसके पिता विनोद बिलख पड़े। भाई कृष्णा व मां मनीषा की आंख के आंसू थम नहीं रहे थे।

कार से निकल झाड़ियों में गिरा तीसरा युवक
हादसे में कार में सवार तीसरा युवक निकलकर सड़क किनारे झाड़ियों में जा गिरा। इससे उसे भी गंभीर चोट आई। उसे बरेली रेफर कर दिया गया है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker