बिहार शिक्षा विभाग भर्ती में किन-किन विषयों से आएंगे प्रश्न

बीपीएससी के तहत बिहार शिक्षा विभाग में 935 पदों पर भर्ती की जाएगी। जल्द ही इसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी। आइए जानते हैं परीक्षा पैटर्न और मार्किंग सिस्टम की पूरी जानकारी।

बिहार लोक सेवा आयोग ने शिक्षा विभाग में 935 सहायक प्राथमिक शिक्षा पदाधिकारी पदों पर नियुक्ति की घोषणा की है। इस परीक्षा में भाग लेने के लिए अभ्यर्थियों का स्नातक पास होना आवश्यक है। आवेदन की प्रक्रिया 27 अगस्त 2025 से प्रारंभ होगी और 26 सितंबर 2025 तक चलेगी।

लिखित परीक्षा के विषय, पत्र, परीक्षा की प्रकृति, प्रश्नों की संख्या, अवधि एवं कुल अंक इस प्रकार होंगे: सामान्य भाषा में अंग्रेजी का पेपर 30 अंकों का होगा, जिसमें कुल 100 प्रश्न होंगे और परीक्षा की अवधि 2 घंटे रहेगी। इसे भाग-1 सामान्य और भाग-2 सामान्य हिन्दी (70 अंक) में विभाजित किया गया है

सामान्य अध्ययन में सामान्य योग्यता का पेपर 100 अंकों का होगा, जिसमें 100 वस्तुनिष्ठ प्रश्न होंगे और परीक्षा की अवधि 2 घंटे होगी। यह पेपर क्वालिफाइंग प्रकृति का होगा, जिसमें दोनों भाषाओं में न्यूनतम 30% अंक प्राप्त करना आवश्यक है। प्रत्येक प्रश्न का अंक 1 निर्धारित किया गया है और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/3 (एक तिहाई) नकारात्मक अंकन लागू होगा।

कैसे होगा चयन?
चयन प्रक्रिया में एक लिखित परीक्षा होगी, जिसमें तीन पेपर शामिल रहेंगे।सामान्य भाषा, सामान्य योग्यता और सामान्य अध्ययन। लिखित परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को आगे प्रमाणपत्र सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा।

सिलेबस में क्या-क्या है शामिल?
सामान्य भाषा सामान्य भाषा में सामान्य अंग्रेजी और सामान्य हिन्दी के प्रश्न होंगे। ये प्रश्न इस प्रकार तैयार किए जाएंगे कि अभ्यर्थी की भाषा संबंधी प्रयोग की समझ, व्याकरण और दक्षता की जांच की जा सके। इसमें वाक्य रचना, शब्दावली, समझदारी और व्याकरण संबंधी क्षमता पर ध्यान दिया जाएगा।

सामान्य अध्ययन सामान्य अध्ययन के अंतर्गत सामान्य विज्ञान, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय महत्व की समसामयिक घटना एं, भारत का इतिहास और बिहार के इतिहास की प्रमुख विशेषताएं शामिल होंगी। इसके अतिरिक्त सामान्य भूगोल, बिहार के प्रमुख भौगोलिक प्रभाग और महत्वपूर्ण नदियां, भारत की राज्य और आर्थिक व्यवस्था, आज़ादी के बाद बिहार की अर्थव्यवस्था में हुए प्रमुख परिवर्तन, तथा भारत के राष्ट्रीय आंदोलन में बिहार के योगदान से संबंधित प्रश्न होंगे।

सामान्य योग्यता सामान्य योग्यता में संख्या पद्धति, पूर्ण संख्याओं का अभिकलन, दशमलव और भिन्न, संख्याओं के बीच परस्पर संबंध, मूलभूत अंकगणितीय संक्रियाएं, प्रतिशत, अनुपात और समानुपात, औसत, ब्याज एवं लाभ-हानि जैसे विषय शामिल होंगे। इसके साथ ही सादृश्य, समानता एवं भिन्नता, स्थान कल्पना और अभिविन्यास, समस्या समाधान, विश्लेषण, दृश्य स्मृति, अवलोकन और संबंध अवधारणा, अंकगणितीय तर्क शक्ति, शाब्दिक एवं चित्रात्मक वर्गीकरण, अंकगणितीय और गैर-शाब्दिक श्रृंखला, कूट लेखन एवं कूट व्याख्या पर भी प्रश्न होंगे।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker