नाकाबंदी में कार से 12 किलो 650 ग्राम गांजा बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार

उदयपुर पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान गुजरात नंबर की कार से 12 किलो 650 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया। एनडीपीएस एक्ट में कार्रवाई कर कार चालक फिरदोस खान और उसके साथी विक्रम को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने कार भी जब्त की।
उदयपुर पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत एक बड़ी सफलता हासिल की है। जिले की डीएसटी टीम और कोटड़ा पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए गुजरात नंबर की एक कार से अवैध गांजे की भारी खेप पकड़ी। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो उदयपुर जिले के ही निवासी हैं
जांच में मिला सूखा गांजा
जानकारी के अनुसार, कोटड़ा डिप्टी राजेन्द्रसिंह राठौड़ के निर्देशन में डीएसटी टीम के सीआई श्याम सिंह रत्नू और कोटड़ा थानाधिकारी मंगलाराम के नेतृत्व में पुलिस टीम ने 22 अगस्त को नाकाबंदी की हुई थी। इस दौरान एक संदिग्ध गुजरात नंबर की कार को रुकवाया गया। कार चालक और उसके साथी से पूछताछ के बाद गाड़ी की तलाशी ली गई। जांच में पुलिस को कार के अंदर अवैध सूखा गांजा मिला।
एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई
पुलिस ने मौके पर ही एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए कार को जब्त कर लिया। तलाशी में कार से करीब 12 किलो 650 ग्राम अवैध सूखा गांजा बरामद किया गया। इस कार्रवाई से स्पष्ट हुआ कि आरोपी कार का उपयोग नशे की खेप परिवहन करने के लिए कर रहे थे।
सघन जांच अभियान जारी
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान कोटड़ा के शीतलामाता मंदिर के पास रहने वाले फिरदोस खान पुत्र फरीद खान और लाम्बाहल्दु निवासी विक्रम पुत्र भरत के रूप में हुई है। दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस का मानना है कि ये आरोपी नशे की खेप को गुजरात या आसपास के क्षेत्रों में सप्लाई करने की योजना बना रहे थे। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि उदयपुर जिले में नशे के कारोबार पर सख्त कार्रवाई की जा रही है। विशेषकर सीमा से सटे क्षेत्रों में नाकाबंदी और सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस का उद्देश्य नशे के अवैध धंधे को पूरी तरह से जड़ से खत्म करना है, ताकि युवा वर्ग को इस कुरीति से बचाया जा सके।