घर पर लाज बचाने उतरेगी ऑस्‍ट्रेलिया

ऑस्‍ट्रेलिया को पहले 2 वनडे हराकर सीरीज जीत चुकी साउथ अफ्रीका की नजर अब क्‍लीन स्‍वीप पर है। साउथ अफ्रीका टीम ने पहले एकदिवसीय मैच में ऑस्‍ट्रेलिया को 98 रन से और दूसरे मुकाबले में 84 रन से शिकस्‍त दी थी। ऐसे में अब कंगारू टीम को अगर लाज बचाना है तो हर हाल में सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच जीतना होगा।

ऑस्‍ट्रेलिया को उनके घर पर पहले 2 वनडे हराकर सीरीज अपने नाम कर चुकी साउथ अफ्रीका की नजर अब क्‍लीन स्‍वीप पर है। साउथ अफ्रीका टीम ने पहले दोनो वनडे मैच बड़े अंतर से जीते। पहले एकदिवसीय मैच में साउथ अफ्रीक ने ऑस्‍ट्रेलिया को 98 रन से और दूसरे मुकाबले में 84 रन से शिकस्‍त दी।

ऐसे में अब कंगारू टीम को अगर लाज बचाना है तो हर हाल में तीसरा मैच जीतना होगा। आइए जानते हैं कि यह तीसरा मुकाबला कब और कहां खेला जाएगा। साथ ही भारत में इस मुकाबले को टीवी और मोबाइल पर कैसे देख सकते हैं।

लाइव स्‍ट्रीमिंग डिटेल
ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा वनडे मैच कब खेला जाएगा?

ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा वनडे मैच रविवार, 24 अगस्‍त को खेला जाएगा।

ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा वनडे मैच कहां खेला जाएगा?

ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा वनडे मैच ग्रेट बैरियर रीफ एरिना, मैके में खेला जाएगा।

ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा वनडे मैच कितने बजे शुरू होगा?

ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा वनडे मैच भारतीय समयानुसार सुबह 10 बजे शुरू होगा। वहीं टॉस आधा घंटे पहले 9:30 बजे होगा।

ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा वनडे मैच टीवी पर कैसे देख सकते हैं?

ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा वनडे मैच भारत में स्‍टार स्‍पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं।

ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा वनडे मैच मोबाइल पर कैसे देख सकते हैं?

ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरे वनडे की लाइव स्‍ट्रीमिंग जियो हॉटस्‍टार एप पर देखी जा सकती है। मैच से जुड़ी अन्य खबरें और रिपोर्ट आपको जागरण डॉट कॉम पर पढ़ने को मिलेगी।

ऑस्ट्रेलिया की वनडे टीम

मिचेल मार्श (कप्तान), जेवियर बार्टलेट, एलेक्स कैरी, कूपर कोनोली, बेन ड्वार्शिस, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, आरोन हार्डी, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, मैथ्यू कुहनेमन, मार्नस लाबुशेन, एडम जैम्‍पा।

दक्षिण अफ्रीका की वनडे टीम

टेम्बा बावुमा (कप्तान), कॉर्बिन बॉश, मैथ्यू ब्रीत्जके, डेवाल्ड ब्रेविस, नंद्रे बर्गर, टोनी डी जोरजी, एडेन मार्कराम, सेनुरन मुथुसामी, केशव महाराज, वियान मुल्डर, लुंगी एनगिडी, लुआन-ड्रे प्रीटोरियस, कैगिसो रबाडा, रयान रिकेलटन, ट्रिस्टन स्टब्स, प्रेनेलन सुब्रायन।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker