BEST चुनाव में हार के बाद सीएम फडणवीस से मिलने पहुंचे राज ठाकरे

महाराष्ट्र की राजनीति में हलचल के बीच मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने मुख्यमंत्री फडणवीस से मुलाकात की जिससे सियासी अटकलें तेज हो गई हैं। यह मुलाकात ऐसे समय पर हुई है जब बेस्ट क्रेडिट सोसाइटी चुनाव में शिवसेना (यूबीटी) और एमएनएस को हार का सामना करना पड़ा। सीएम फडणवीस ने ठाकरे ब्रांड के इर्द-गिर्द क्रेडिट सोसाइटी चुनावों का राजनीतिकरण करने का आरोप लगाया है।
महाराष्ट्र की राजनीति में पिछले कुछ समय से हलचल देखने को मिल रही है। इस बीच महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे ने मुख्यमंत्री फडणवीस से मुलाकात की है। दोनों नेताओं की ये मुलाकात काफी अहम मानी जा रही है।
दरअसल, करीब 20 साल बाद एक साथ आए ठाकरे ब्रदर्स को पहले ही चुनाव में बुधवार को बड़ा झटका लगा। बता दें कि बेस्ट क्रेडिट सोसाइटी चुनाव में शिवसेना (यूबीटी) और एमएनएस की तरफ से समर्थित ‘उत्कर्ष’ पैनल को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। इसके अगले दिन ही मनसे प्रमुख राज ठाकरे सीएम फडणवीस से मिलने पहुंचे हैं।
सीएम फडणवीस और राज ठाकरे की मुलाकात से हलचल तेज
बता दें कि गुरुवार को मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की। दोनों नेताओं की मुलाकात बाद सियासी हलचल तेज हो गई है। महाराष्ट्र की राजनाति में कयासों का बाजार गर्म हो गया है।
ध्यान देने योग्य बात है कि ये मुलाकात ऐसे समय पर हो रही है जब पिछले दिन ही बेस्ट क्रेडिट सोसाइटी चुनाव में शिवसेना (यूबीटी) और एमएनएस को हार का सामना करना पड़ा। संयुक्त चुनावी मुकाबले में किसी को भी एक सीट भी ना मिल सकी।
सोसायटी चुनाव के राजनीतिकरण का सीएम ने लगाया आरोप
उल्लेखनीय है कि राज्य के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने दोनों दलों पर “ठाकरे ब्रांड” के इर्द-गिर्द क्रेडिट सोसाइटी चुनावों का राजनीतिकरण करने का आरोप लगाया था।
इतना ही नहीं महाराष्ट्र में आने वाले समय में आगामी स्थानीय निकाय चुनावों के लिए शिवसेना (यूबीटी) और मनसे के बीच संभावित गठबंधन की चर्चाएं चल रही हैं।