टॉम क्रूज की ‘मिशन इम्पॉसिबल’ का ओटीटी पर उठा सकते हैं मजा!

टॉम क्रूज की एक्शन से भरपूर फिल्म मिशन इम्पॉसिबल द फाइनल रेकनिंग सिनेमाघरों के बाद अब ओटीटी (Mission Impossible The Final Reckoning) पर रिलीज होने के लिए तैयार है। मई में रिलीज हुई इस मूवी को आप ओटीटी पर एक ट्विस्ट के साथ देख सकते हैं। फिल्म को लेकर लोगों के बीच अभी भी काफी ज्यादा क्रेज है।
हॉलीवुड के दमदार एक्शन हीरो टॉम क्रूज किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। दुनियाभर में उनकी फ्रेंचाइजी फिल्मों को देखने वालों की संख्या कम नहीं है। इस साल उनकी मिशन इम्पॉसिबल द फाइनल रेकनिंग ने सिनेमाघरों में दस्तक दी, जिसकी खूब चर्चा सिनेमा लवर्स के बीच चली। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का प्रदर्शन अच्छा रहा और भारत में भी अंग्रेजी फिल्में देखने के शौकीनों ने इसे पसंद किया। फाइनली अब ओटीटी लवर्स के लिए खुश होने का मौका आ गया है। दरअसल, अब फिल्म की ओटीटी रिलीज डेट बेहद पास आ चुकी है। आइए जानते हैं कि कब और कहां इस मूवी को आप देख पाएंगे?
सिनेमाघरों में रिलीज के दो महीने बाद अब ओटीटी पर मूवी को उतारा जा रहा है। टॉम क्रूज की हिट फ्रेंचाइजी मिशन इम्पॉसिबल की आठवीं और आखिरी फिल्म को देखने का क्रेज लोगों के बीच काफी ज्यादा है। इतना ही नहीं, कुछ लोग तो थिएटर्स में देखने के बाद भी फिर से इसे ओटीटी पर देखने का इंतजार कर रहे हैं।
किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख पाएंगे फिल्म?
क्रिस्टोफर मैकक्वेरी की निर्देशित फिल्म एमआई- 8 एक स्पाई एक्शन थ्रिलर है, जिसकी फ्रेंचाइजी को दर्शक पिछले 29 सालों से देखते आ रहे हैं। मई में मिशन इम्पॉसिबल द फाइनल रेकनिंग रिलीज हुई थी और इसने भारत में रिकॉर्ड तोड़ कलेक्शन किया था। आखिरकार अब इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रेंट और परचेज फॉर्मेट में देखा जा सकता है।
मिशन इम्पॉसिबल के आधिकारिक पेज पर भी कुछ समय पहले जानकारी साझा की गई थी कि टॉम क्रूज की फिल्म ओटीटी पर 19 अगस्त से स्ट्रीम होगी। हालांकि, इसमें बड़ा ट्विस्ट यह है कि अभी इसे प्राइम सदस्य नहीं देख पाएंगे। इसे खरीद कर या रेंट पर देखा जा सकता है। फिलहाल मेकर्स ने इसकी जानकारी नहीं दी है कि फिल्म कब से प्राइम सदस्यों के लिए मुफ्त में उपलब्ध होगी।
आईएमडीबी पर कितनी मिली है रेटिंग?
टॉम क्रूज की फिल्म मिशन इम्पॉसिबल की आलोचना भी कुछ लोगों ने की थी। इसके बावजूद भी मूवी को प्यार देने वालों की संख्या ज्यादा है। बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन प्रदर्शन करने के साथ ही मूवी को आईएमडीबी पर भी अच्छी रेटिंग मिली। इस मूवी को 7.4 की रेटिंग मिली, जो काफी ज्यादा है। फिल्म की कहानी की भी खूब सराहना की गई है। ऐसे में अब आप मूवी को 19 अगस्त यानी मंगलवार से ओटीटी पर रेंट पर देख पाएंगे।